बरेली। पड़ोसियों से हुए झगड़े में कार्रवाई न होने से नाराज महिला ने बाकरगंज पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया। महिला ने चौकी में रखी कुर्सियां सड़क पर फेंक दी।महिला के इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए चौकी के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती महिला वहां से एसएसपी ऑफिस आ गई और वहां भी बखेड़ा करने की कोशिश की। महिला को पुलिस समझा बुझा कर किला थाने ले गई।
चौकी में रखा सामान उठा कर सड़क पर फेंका
किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके की रहने वाली मिथलेश पत्नी जानकारी लाल का झगड़ा तीन दिन पहले पड़ोस की रहने वाली हरदेई पत्नी नेमचन्द्र से हो गया था। जिसकी शिकायत मिथलेश ने बाकरगंज चौकी के साथ ही किला थाने में भी की थी आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस में शिकायत से नाराज हरदेई और उसके राजेन्द्र को बुधवार की सुबह पीट दिया जिससे नाराज मिथलेश बाकरगंज चौकी पहुंची लेकिन चौकी में कोई पुलिसकर्मी नहीं था इस पर मिथलेश का पारा चढ़ गया और उसने चौकी में ही हंगामा करना शुरू कर दिया और चौकी में रखा सामान उठा कर सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। महिला का हंगामा देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई और महिला ने चौकी की कुर्सियों को सड़क पर फेंक दिया। जिसके बाद महिला एसएसपी ऑफिस पहुंच गई और हंगामा करना शुरू कर दिया।
महिला पर झूठी शिकायत करने का आरोप
एसएसपी ऑफिस में महिला के हंगामे की सूचना पर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार विश्नोई भाग कर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और महिला को समझा बुझा कर अपने साथ ले गए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामूली कहा सुनी को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई थी लेकिन महिला लगातार झूठी शिकायतें करके दूसरे पक्ष को परेशान कर रही है।