18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

बाड़मेर पहुंची शहीद की पार्थिव देह, कल पैतृक गांव में दी जाएगी अंतिम विदाई

-कांगो में शहीद हुए थे बांड गांव के बीएसएफ जवान सांवलाराम-सुबह बाड़मेर से वाहन से पार्थिव शरीर गांव ले जाया जाएगा

Google source verification

कांगो में शहीद हुए बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के बांड गांव के बीएसएफ जवान सांवलाराम की पार्थिव देह रविवार रात बाड़मेर पहुंची। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बांड में सोमवार को किया जाएगा। इससे पहले कांगो से शहीद का पार्थिव शरीर विमान से दिल्ली होते हुए रविवार को जोधपुर लाया गया। वहां से सड़क मार्ग से रात को बाड़मेर पहुंचाया। इस बीच रास्ते में जगह-जगह शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद आखिरी विदाई
शहीद का पार्थिव शरीर बाड़मेर पहुंचने के बाद यहां नेहरू नगर स्थित बीएसएफ कैम्प में रखा गया। सोमवार सुबह 8 बजे कैम्प में शहीद को श्रद्धांजलि के बाद वाहन से पार्थिव देह उनके गांव ले जाई जाएगी। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। उल्लेखनीय है कि कांगो में शांति सेना में तैनात बीएसएफ में मुख्य आरक्षक सांवलाराम विश्नोई हिंसक प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों लोगों की जान बचाते हुए शहीद हो गए थे।
———-
दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
कांगो में वीरगति को प्राप्त हुए भारत के दो वीर सपूतों बाड़मेर के सांवलाराम विश्नोई तथा सीकर के शिशुपाल सिंह की पार्थिव देह रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट लाई गई। यहां पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों की पार्थिव देह को कंधा देकर जन्मभूमि के लिए रवाना किया। केंद्रीय मंत्री ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

शहीद सर्कल पर श्रद्धांजलि देने हजारों उमड़े
शहीद सांवलाराम की पार्थिव देह रविवार रात को वाहन से बाड़मेर पहुंची। यहां शहीद सर्कल पर हजारों की संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने उमड़े। इसके बाद वाहन से शहीद की पार्थिव देह को नेहरू नगर बीएसएफ कैम्प ले जाया गया। इस दौरान शहीद सर्कल से लेकर कैम्प तक हजारों की संख्या में लोग साथ चलते हुए शहीद अमर रहे व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे से माहौल को गूंजायमान कर दिया।

बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़