Bipperjoy Storm: बाड़मेर. बिपरजॉय तूफान ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले के कच्छ के रण के भाग बाखासर के जरिए शुक्रवार देर रात करीब दस बजे प्रवेश किया। प्रवेश के साथ करीब चालीस-पचास किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने लगी। तेज हवाओं की सांय-सांय ने लोगों का डराया। इस दौरान गांवों में अंधड़ के साथ तेज बारिश हुई। प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा।
चौहटन. बिपरजॉय तूफान की आशंकाओं के चलते गुरुवार रात से शुक्रवार को दिनभर आम लोगों में डर का माहौल बना रहा। लोग एक दूसरे से मिलकर तूफान से जुड़ी जानकारी लेते रहे और आशंकाओं को लेकर कयास भी लगाते रहे। शुक्रवार को फिर से तेज बारिश शुरू हो गई। इससे कस्बे के समीप की पहाड़ियों पर बरसाती झरने बहे।
अधिकारी रहे सतर्क, 100 परिवारों को किया शिफ्ट
सेड़वा उपखंड के बाखासर क्षेत्र के तीन गांवों से कुल 42 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट गया। यहां कच्छ रण से सटे तारीसरा गांव के 25 परिवारों को निकटवर्ती विद्यालय भवन में शिफ्ट किया। वहीं गीड़ा में 15 परिवार और बावतलाई से 2 परिवारों को नजदीकी विद्यालयों में शिफ्ट किया गया। इस इलाके में लवणीय व दलदली मिट्टी होने के कारण क्षेत्र में अतिवृष्टि के दौरान इन बस्तियों के चारों तरफ जल भराव होता है। चौहटन के गुमाने का तला में 50 परिवारों को बावड़ी कला व बूठ राठौड़ान में भी कुछ परिवारों की शिफ्टिंग की गई है।
शिव. उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद बूंदाबांदी के साथ बारिश का दौर चला। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए होने के साथ ही सामान्य हवा चल रही थी। उपखंड स्तरीय कंट्रोल रूम से जानकारी मिली की शुक्रवार दोपहर 1 से अपराह्न 4 बजे तक 13 एमएम बारिश हुई, वही शाम 4 से 6 बजे तक 11 एमएम बारिश हुई।
मोकलसर. कस्बे सहित क्षेत्र में सुबह से देर शाम तक बारिश जारी रही। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होने से सड़कों और गालियों में पानी बहने लगा और मौसम सुहाना हो गया। वहीं तूफान को लेकर कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल है। विशेषकर कच्चे घरों में निवास करने वाले ग्रामीण भी डरे हुए हैं।
धोरीमन्ना. बिपरजाॅय तूफान के मद्देनजर शुक्रवार दोपहर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद धोरीमन्ना पहुंचे। उन्होंने उपखंड मुख्यालय पर तूफान को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
समदड़ी. आसमान में बादलों की घटाटोप के बीच दिन भर रुक रुक कर तेज हवाओं के झोंके चलते रहे। शाम चार बजे बाद हल्की बारिश शुरू हुई जो शाम तक जारी रही।
गडरारोड. गुजरात से राजस्थान पहुंचे बिपरजॉय तूफान का असर शुक्रवार को पूरे दिन दिखा। बॉर्डर से सटे सभी गांवों में सावन-भादो जैसी झड़ी लगी रही। हालांकि बारिश के दौरान तेज हवाएं और आंधी तूफान नहीं होने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की।
गिड़ा. क्षेत्र के अंतर्गत सभी गांवों में बिपरजॉय चक्रवात की बारिश का दौर शुरू हो गया है। गिड़ा सहित आसपास के खारापार, मलवा, संतरा, चीबी, जाजवा, श्यामपुरा, मानपुरा खारड़ा, परेऊ, कुंपलिया, खारड़ा भरतसिंह, हीरा की ढाणी, सवाऊ पदमसिंह, रतेऊ, पटाली नाडी सहित गावों में सुबह से ठंडी हवा के बाद अचानक आसमान में बादल छाए व देखते ही देखते दोपहर बाद भारी बारिश शुरू हो गई।