28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

कलक्टर ने चखी दाल-सब्जी, इंदिरा रसोई का निरीक्षण

खुद भोजन कर गुणवत्ता परखी, प्रबंधों की ली जानकारीकलक्टर ने चखी दाल-सब्जी, इंदिरा रसोई का निरीक्षण   बाड़मेर. जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को महावीर पार्क स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं वहीं पर भोजन कर गुणवत्ता को परखा। दोपहर के भोजन अवकाश के दौरान कलक्टर अचानक कलक्ट्रेट के सामने स्थित इंदिरा रसोई में पहुंचे।

Google source verification

खुद भोजन कर गुणवत्ता परखी, प्रबंधों की ली जानकारी
कलक्टर ने चखी दाल-सब्जी, इंदिरा रसोई का निरीक्षण

बाड़मेर. जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को महावीर पार्क स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं वहीं पर भोजन कर गुणवत्ता को परखा। दोपहर के भोजन अवकाश के दौरान कलक्टर अचानक कलक्ट्रेट के सामने स्थित इंदिरा रसोई में पहुंचे। रसोई में निर्मित भोज्य सामग्री व रोटियों के आटे की गुणवत्ता देखी। इसके बाद जिला कलक्टर ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भोजन की पर्ची कटवाई और वहां बैठकर खाना खाया।
आमजन से फीडबैक लिया
उन्होंने बताया कि यहां समाज के गरीब तबके के लोगों को हर दिन गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन न्यूनतम दाम पर उपलब्ध करवाया जाता है। राज्य सरकार के सामाजिक सरोकारों के प्रति कल्याणकारी संकल्पों और संवेदनशीलता का उदाहरण है। व्यवस्थाओं व आमजन को दी जा रही सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रकाश अग्रवाल, अश्विनी पंवार तथा उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी साथ थे। आमजन से इंदिरा रसोई के भोजन व कार्मिकों के व्यवहार का फीडबैक लिया।