बाड़मेर. थार में शुक्रवार देर रात चक्रवात के प्रवेश के बाद तूफान का तो कहीं ज्यादा असर नजर नहीं आया। लेकिन बरसात का दौर थार में बीती शुक्रवार की रात से शनिवार तक नहीं थमा है। रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी धीमी बरसात हो रही है। बाड़मेर में शनिवार को चौहटन में 10.31 इंच से अधिक बरसात दर्ज की गई।
बिपरजॉय चक्रवात जिले के बाखासर से प्रवेश करने के बाद आगे बढ़ते हुए शुक्रवार रात्रि में करीब 2 बजे बाड़मेर पहुंचा। इससे पहले ही पूरे क्षेत्र में तेज हवा के साथ बरसात का सिलसिला शुरू हो गया। बरसात शुरू हुई तो अभी तक रुकी नहीं है।
हाई अलर्ट वाले क्षेत्रों में जमकर बरसात
मौसम विभाग की चेतावनी के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों के चार गांवों में हाई अलर्ट किया गया था। यहां पर जिले में सबसे अधिक बरसात दर्ज की गई है। इसमें शनिवार को चौहटन 262, सेड़वा 186, धनाऊ 177 व धोरीमन्ना में 203 एमएम बरसात दर्ज की गई।