जल शक्ति एवं जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त शासन सचिव एवं प्रभारी अधिकारी आनन्द मोहन बालोतरा जिले के दौरे पर रहे। कल्याणपुर पंचायत समिति सभागार में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।
जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने बताया कि सोमवार को जल शक्ति एवं जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार संयुक्त शासन सचिव एवं प्रभारी अधिकारी आनन्द मोहन जिले के दौरे पर अराबा दूदावतां में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कल्याणपुर पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान प्रधान उम्मेदसिंह अराबा, एडीएम अश्विनी के पंवार, एएसपी सुभाषचंद्र खोजा, एसडीएम राजेश बिश्नोई, बीडीओ बाबूसिंह राजपुरोहित सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समस्याओं के समाधान का आश्वासन
जल संसाधन और इसकी बढ़ती समस्याओं के निवारण करने पर वार्तालाप की और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा हर क्षेत्र में बढ़ावा देने की बात कही। छोटे-छोटे गावों में बेरोजगारी कम हो, सभी को रोजगार मिल सके इसको लेकर लोगों ने अपनी बात रखी। प्रभारी आनंद मोहन ने जनता को आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं का समाधान जितना हो सके उतना जल्दी से जल्दी किया जाएगा।