19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

Discom: Government of Rajasthan: करंट से युवक की मौत, लोगों ने जताया आक्रोश, वार्ता के बाद सहमति

Discom: Government of Rajasthan: परिजन ने लगाया डिस्कॉम पर लापरवाही व बिना सुरक्षा उपकरण कार्य करवाने का आरोप

Google source verification



Discom: Government of Rajasthan: रिपोर्ट- भीखभारती गोस्वामी गडरारोड (बाड़मेर). बाड़मेर जिले के उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड के पाबूसरी गांव के एक युवक की बिजली लाइन ठीक करते समय करंट लग गया। जिसे गडरारोड सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मौके पर ही मौत होना बताया और शव मोर्चरी में रखवाया। समाचार मिलने के बाद परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया, मंगलवार सुबह तक सैकड़ों ग्रामीण सीएचसी पहुंचे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o6hod

उपस्थित लोगों ने डिस्कॉम की लापरवाही एवं बिना सुरक्षा उपकरणों के एफआरटी टीम सदस्यों से कार्य करवाने पर नाराजगी व्यक्त की। सुरक्षा उपकरणों के अभाव में ही धर्माराम की मृत्यु हुई है।ऐसे में गरीब परिवार के मुखिया मृतक के परिवार को आर्थिक संबल दिलाने की मांग की।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o6hoc

इसको लेकर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मीठालाल मीणा, डिप्टी रामसर अनिल सारण, सहायक अभियंता (डिस्कॉम) नवल किशोर मीणा के साथ वार्ता चली लेकिन सहमति नहीं बनने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही प्रशासन को आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की गई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o6ho3

दिनभर लगातार चले वार्ताओं के दौर के बाद देर शाम मृतक के परिवार को आर्थिक सम्बल देने की बात पर सहमति बनाई गई और मुकदमा वापस लिया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o6ho2

थानाधिकारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि मृतक धर्माराम पुत्र रायधनराम जाति मेघवाल उम्र लगभग 35 वर्ष बिजली मरम्मत का कार्य करता था। सोमवार को बिजली लाइन ठीक करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मंगलवार को परिवार ने पहले प्राथमिकी दी लेकिन बाद में मौजिज लोगों से वार्ता के बाद आपसी सहमति से मुकदमा वापिस लिया गया और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा गया।