27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, कुछ दूर था गैस सिलेंडर गोदाम व पेट्रोल पंप

नया बस स्टैंड के पास कबाड़ गोदाम

Google source verification

बालोतरा में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। नया बस स्टैंड के पास एक कबाड़ के गोदाम में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। गोदाम के कुछ दूर गैस सिलेंडर गोदाम व पेट्रोल पंप था।
जानकारी के अनुसार नगर के नया बस स्टैंड के पास एक कबाड़ के गोदाम में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने प्रशासन को इस बोर में जानकारी दी। प्रशासन की सूचना पर नगर परिषद की दो दमकल तुरंत मौके पर पहुंची। कुछ ही समय बाद सीईटीपी ट्रस्ट की दो दमकल गाड़ियां पहुंची। इन्होंने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कुछ समय बाद तिलवाड़ा मेला मैदान से एक और दमकल गाड़ी पहुंची। वहीं मार्ग से गुजर रहे पानी के टैंकर चालक भी इन्हें लेकर यहां पहुंचे। इन्होंने भी आग बुझाने में सहयोग किया। सभी के मिले-जुले प्रयासों पर करीब 1 घंटे बाद आग पर काफी कुछ नियंत्रण पा लिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, उपखंड अधिकारी विवेक व्यास व पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा पहुंची। थानाधिकारी उगमराज सोनी के निर्देशन में पुलिस व आरएसी के जवानों ने व्यवस्था संभाली। वहीं एकत्र भीड़ हटाई। आग बुझने पर प्रशासन व मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।
आग पर काबू पा लिया गया
शाम 7:45 एक कबाड़ में आग लगने की जानकारी मिली थी। तुरंत प्रभाव से दमकल भिजवाई गई। मैं स्वयं व प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एमपीटी व नागाणा से फोन कर दमकल मंगाई गई, जो शीघ्र ही पहुंचेगी। आग पर काबू पा लिया गया है। खतरे जैसी कोई बात नहीं है। जांच करवाई जाएगी। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गैस गोदाम अन्यत्र स्थानांतरित करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
-अश्विनी के पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर