बालोतरा जिला पुलिस ने मंगलवार को दूदवा चौकी के आगे पुलिस टीम पर फायरिंग और नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहे डोडा-पोस्त तस्करों का दस किमी तक पीछा कर एक आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्कॉर्पियो से 4.23 क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त बरामद कर वाहन जब्त किया और पचपदरा थाने में खड़ा करवाया। इस बीच एक तस्कर भाग गया। पुलिस ने पांच घंटे तक रेतीले धोरों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
एसपी हरिशंकर ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे डीएसपी भूपेंद्र चौधरी और सीआई पचपदरा थानाधिकारी लेखराज सियाग के नेतृत्व में विधानसभा चुनावों में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दूदवा चौकी के आगे नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थ। इसी दौरान पचपदरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया। लेकिन वाहन में सवार तस्करों ने पुलिस पर दो राउंड फायर कर दिए। पुलिस संभलती तब तक तस्कर वाहन को यू-टर्न करके भाग गए।
10 किमी तक पीछे भागी पुलिस
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तस्करों का पीछा किया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने तस्करों की गाड़ी का पिछला टायर फोड़ दिया। इसके बावजूद तस्कर गाड़ी करीब दस किलोमीटर भगाते हुए गूगड़ी सरहद तक पहुंचे, जहां कार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में गिर गई। मौके से पुलिस ने तस्कर गोकलराम पुत्र मेघाराम निवासी रावतसर बाड़मेर को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी तस्कर भागने में कामयाब हा गया।
धोरों में पांच घंटे तलाशी
पुलिस ने रेतीले धोरों में करीब पांच घंटे तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन दूसरा तस्कर पकड़ में नहीं आया। पुलिस वाहन जब्त कर पचपदरा थाने लेकर आई। लग्जरी कार में कट्टों में भरा 4.28 क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि पचपदरा पुलिस ने दूदवा सरहद में एक सप्ताह पहले अवैध डोडा से भरी स्कॉर्पियो कार जब्त की थी।