वाट्सेप स्टेटस पर लगाया प्रेमिका के साथ फोटो, फिर दोनों ने की आत्महत्या
घर से 50 कदम की दूरी पर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के मांगता गांव के प्राइमरी स्कूल में प्रेमी जोड़े ने नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। घटना की सूचना के बाद धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव पेड से नीचे उतार कर पोस्ट मार्टन के लिए धोरीमन्ना अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाए।
आत्महत्या से पहले वाट्सेप डीपी दोनों का फोटो लगाया
मांगता गांव के प्रेमी युगन की प्राइमरी स्कूल में पेड से लटक कर आत्महत्या की। युवक ने आत्महत्या से पहले अपने वाट्सेप डीपी पर सुबह करीब 5 बजकर 10 खुशी के साथ फोटो लगाई। उसके बाद दोनों ने घर से 50 कदम की दूरी पर प्राइमरी स्कूल की चारदीवारी में नीम के पेड से लटककर दोनों ने आत्महत्या कर दी। पुलिस पूरे मालले की जांच कर रही है।