Railway Barmer. railway: बाड़मेर. आरपीएफ व जीआरपी की ओर से रविवार को स्वाधीनता दिवस के मद्देनजर संयुक्त गश्त में स्टेशन परिसर व ट्रेनों की जांच की गई। महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ होने वाली छेडख़ानी, छींटाकसी आदि घटनाओ को रोकने के लिए एवं संदिग्ध वस्तुओं की सघन जांच की गई। संयुक्त गश्त में यार्ड , विश्रामगृह, प्लेटफार्म, पार्सल कार्यालय व बाड़मेर आऩे जाने वाली ट्रेनो में सघन चैकिंग की गई।
नो पार्किंग में वाहनों के चालान
रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग, वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर तुरन्त जीआरपी व आरपीएफ को जानकारी देने को कहा गया ई। रेलवे परिसर पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान तथा धूम्रपान करते हुए पाए जाने पर कोटपा के तहत कार्यवाही की गई।