कल्याणपुर में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मददेनजर सोमवार को टीवी स्क्रीन पर अयोध्या का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस मौके कस्बे का हर गली मोहल्ला सजाया गया। भजन संध्या में राम भक्त राम भजनों पर जम कर झूमे। चौधरियों की वास ठाकुर जी के मंदिर में ग्रामीणों ने प्रभु राम को 5100 भोग की प्रसादी चढ़ाई।
कल्याणपुर, घडोई चारणान में महिलाओं ने 56 भोग की प्रसादी की। ठाकुर जी के मंदिर में कार्यक्रम हुआ। वहीं बागलोप गांव में रविवार को गांव के ठाकुर मंदिर, करणी माता मंदिर, हनुमान मंदिर, भोलेनाथ का मंदिर आदि को सजाया गया।
पचपदरा में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पचपदरा में भी खुशियों का माहौल नजर आया। ग्रामीणों ने न सिर्फ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल सजाए, बल्कि रामभक्तों के घर भी रोशनियों से जगमगाए। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस पल को स्मरणीय बनाने में जुटा हुआ दिखा।
नगर के राम मंदिर परिसर में सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम हुए। सुंदरकांड पाठ के बाद हजारों की संख्या में आए बाहरी राज्यों के रामभक्तों ने बड़ी एलइडी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव देखा।