16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

हाई रेड अलर्ट के बाद पसरा सन्नाटा, बरत रहे सतर्कता

प्रशासन की ओर से 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें ड्युटी करता के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। साथ ही आपात स्थिति में सूचना और सहयोग के लिए प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर आम लोगों को जारी किए गए हैं।

Google source verification

सुबह 11 बजे बाजार करवाया बंद

चौहटन कस्बे सहित समूचा ग्रामीण एवं सरहदी इलाका हाई रेड अलर्ट मॉड पर है। एसडीएम कुसुमलता चौहान ने आम लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसी भी तरह के अवांछित एक्शन या गतिविधि की तत्काल सूचना देने के लिए अपील की है। इससे पहले दोपहर पूर्व 11 बजे चौहटन कस्बे का बाजार बंद करवा दिया गया तथा लोगों को अपने घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई।

तत्काल पुलिस व प्रशासन को दें सूचना

अभी एसडीएम ने अपील जारी कर बताया कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दें। ऑपरेशन सिंदूर के चलते आम लोगों को हरदम सतर्क रहने के लिए अलर्ट किया गया है। फिलहाल चौहटन के सरहदी इलाके को हाई रेड अलर्ट जारी किया गया है तथा घटनाक्रम पर निगरानी और सूचनाओं के आदान -प्रदान को लेकर सतर्क किया गया है।

जीरो लाइन के पास सन्नाटा

हालांकि कुछ देर पहले जीरो लाइन के एक गांव के व्यक्ति से संपर्क जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि गांव में सन्नाटा है, लेकिन गांव खाली करने जैसी कोई हिदायत नहीं दी गई है। दोनों देशों के बीच उपजे हालातों को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं।