बाड़मेर. टिड्डी नियंत्रण ( tiddi control )के दावे बाड़मेर में धरे रह गए है। पाक से आई टिड्डी अब सीमावर्ती क्षेत्र ( border area) को पार कर बाड़मेर के निकटवर्ती बायतु ( baitu) कस्बे के आसपास पहुंच गई है। सोमवार को यहां लाखों की संख्या में पहुंची टिड्डी ने किसानों की नींद उड़ा दी है। बायतु के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कई गांवों में टिड्डी दल पहुंच चुका है। सूचना के बाद विभाग की टीम नियंत्रण के लिए पहुंची तथा छिड़काव शुरू किया।
पाक से सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचे टिड्डी दल पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो पाया। इसी का नतीजा है कि टिड्डी अब बाड़मेर ( barmer ) तक पहुंच गई है। विभाग दावा कर रहा है कि टिड्डी नियंत्रण ( tiddi control) में है। लेकिन दावों की पोल सोमवार को खुल गई जब लाखों की संख्या में टिड्डी दल बायतु के गांवों में पहुंच गया। यहां आसपास के गांवों में किसानों ( farmers) को फसलों ( crops )की चिंता सताने लगी है।
बायतु क्षेत्र के कई गांवों में फैली टिड्डी
बायतु के पास माडपुरा बरवाला, भुरटिया, बांदरा सहित आसपास के गांवों में लाखों की संख्या में टिड्डी का हमला हुआ है। इसके अलावा क्षेत्र के कानोड़, बांदरा व पनावड़ा में ग्रामीणों ने टिड्डी के आने की सूचना दी है। विभाग ने सूचना पर एक टीम को बायतु क्षेत्र में भेजकर केमिकल छिड़काव ( chemical spray ) शुरू किया है।