बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम परिसर में ट्रॉफिक पार्क बनकर तैयार हो चुका है। निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी की ओर से पार्क को पूरी तरह तैयार करके परिवहन विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। अब विभाग पार्क को जल्द शुरू करेगा। पार्क शुरू होने पर यहां बच्चों, युवाओं और आमजन को यातायात नियमों के साथ सड़क संकेतकों की जानकारी मिलेगी। जिससे हादसों में कमी आएगी।
उल्लेखनीय है कि अधिकांश सडक़ हादसे यातायात नियमों का उल्लंघन और संकेतकों की अनदेखी के कारण ही होते है। हादसों की रोकथाम को लेकर नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बाड़मेर जिले में ट्रॉफिक पार्क का निर्माण करवाया है। वहीं इस पार्क में नियमों और संकेतक समझने के बाद लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रकिया भी युवाओं के लिए आसान हो जाएगी। संकेतकों की समझ होने पर आवेदन करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।
प्रदेश में सबसे खास है बाड़मेर का पार्क
प्रदेश के जिलों में विकसित किए जा रहे ट्रॉफिक पार्क की लागत करीब 50 लाख के करीब आ रही है। जबकि बाड़मेर में इसकी लागत करीब 64 लाख आई है। इस मायने में यह काफी खास होगा। अधिक बजट खर्च होने पर पार्क भी कई विशेषताओं के साथ आमजन के लिए उपयोगी साबित होगा।
पार्क में मिलेगी यह जानकारी
पार्क में सडक़ पर वाहन कैसे चलाना है, क्या सावधानियां बरतनी है, ट्रैफिक नियम क्या है, यह सब समझाया गया है। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देने वाले रोड ट्रैक, यलो लाइन, यू-टर्न, ट्रैफिक सिग्नल, रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड, जेब्रा क्रॉसिंग, स्पीड ब्रेकर सहित अन्य संकेतकों के बोर्ड और मॉडल्स लगाए गए है। यातायात नियमों की सरल तरीके से जानकारी देने व जागरूक करने के लिए ट्रॉफिक पार्क बनाया गया है। जहां उन्हें घूमते-घूमते यातायात नियमों की जानकारी मिलेगी। विशेष रूप से बच्चे व यूथ खेल-खेल में ट्रैफिक नियम समझ सकेंगे।
आदर्श स्टेडियम में बनाया है पार्क
बढ़ते हादसों की रोकथाम व जागरूकता को लेकर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 के तहत आदर्श स्टेडियम में ट्रैफिक पार्क विकसित किया गया है। बाड़मेर में 64 लाख रुपए की लागत से पार्क का निर्माण आरएसआरडीसी ने किया है।
हैंडओवर हो गया है
ट्रॉफिक पार्क निर्माण एजेन्सी आरएसआरडीसी से हैंड-ओवर कर लिया गया है। अब इसे जल्द शुरू किया जाएगा। जिससे आमजन को यातायात नियमों और संकेतकों की जानकारी मिल सकेगी। हादसों की रोकथाम और जागरूकता के साथ सेफ्टी को लेकर पार्क विकसित किया गया है।
-बख्ताराम, निरीक्षक परिवहन विभाग बाड़मेर