बाड़मेर. बिपरजॉय तूफान का सीमावर्ती बाड़मेर जिले में असर दिखा। जिले के बाखासर में दस्तक के साथ ही शुक्रवार रात से तेज हवाएं चलीं तो बारिश का दौर शुरू हुआ। चौहटन क्षेत्र के फागलिया, सेड़वा, धनाऊ व चौहटन में इसका सर्वाधिक असर दिखा। यहां शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश शनिवार रात तक लगातार चलती रही। इस दौरान चौहटन में करीब 225 एमएम बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर रपट चली तो निचली बस्तियों में पानी भर गया। जिला मुख्यालय बाड़मेर, गिड़ा, बायतु, सिवाना, धोरीमन्ना, सवाऊ पदमसिंह में भी बारिश हुई।
चौहटन . सीमावर्ती क्षेत्र में तूफानी बरसात से कई गांवों में जल भराव के हालात बन रहे हैं, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से धनाऊ व बीसासर में बस्तियों के घरों में पानी घुस गया है।
चौहटन व सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र के सभी गांवों में लगातार तेज बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, घरों में पानी घुसने से कच्चे घरों को नुकसान होने की आशंका से लोग सहम गए हैं।
धनाऊ व सदराम की बेरी गांवों की सरहद में तेज हवाओं के साथ बरसात होने से विद्युत पोल धराशाई होने की सूचना है, विद्युत पोल गिरने व जमीन पर तार पसरने से लोगों को करंट का डर पैदा हो गया है हालांकि यहां बिजली आपूर्ति बंद है।
धोरीमन्ना – पिछले दो दिन से चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के चलते उपखंड से सटे गांवों में भारी नुकसान हुआ है। राणासर कल्ला से विष्णु नगर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्रवार से जारी बरसात के कारण राणासर से विष्णु नगर तक तो सड़क की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है। विष्णु नगर निवासी इंजीनियर अशोक विश्नोई ने बताया की बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाता है और पता ही नहीं चल पाता कि कहां सड़क है और कहां गड्ढा। ऐसे में दुर्घटना होने का भय तो बना ही रहता है साथ ही वाहनों में भी नुकसान की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा की संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते प्रतिवर्ष सड़क टूट जाती है पिछले वर्ष जून में टूटी सड़क की लीपापोती इस वर्ष मार्च में की गई।
बायतु. क्षेत्र में बिपरजाँय का असर दिखा। शुक्रवार से ही बादल छाने के साथ बारिश हुई। शनिवार को
बादल छाए हुए रहे। रुक रुक कर हल्की बारिश हुई और ठंडी हवाएं चलीं।
गिड़ा. क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि 10 बजे से लगातार पूर्व से पश्चिम की ओर तेज हवा चल रही है । आसमान में बादल छाए हुए हैं। रुक रुक कर बरसात भी हो रही है मौसम बरसात का बना हुआ है।
सिणधरी. उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में रात्रि 2 बजे के बाद रुक-रुक कर तेज हवाओं का दौर जारी है वही रिमझिम बारिश हो रही है।
मोकलसर. कस्बे सहित क्षेत्र में हवाओं के साथ हल्की बारिश का दौर रातभर से चल रहा हैं । कभी हल्की तो कभी तेज बारिश रुक रुक हो रही है ।
बालोतरा. आसमान मैं सामान्य बादल छाए हुए हैं। सुबह के समय कई बार हल्की रिमझिम बारिश हुई है। अभी बारिश नहीं हो रही है। बालोतरा में पिछले 24 घंटों में 24 एमएम बरसात हुई है। तड़के 4:00 बजे से आज 10:00 बजे तक 2 एमएम बरसात हुई है। बाजार में दुकानें कम खुली है। लोग सामान्य रूप से काम कार्य कर रहे हैं