1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

शादियों की धूम, सज रहे पांडाल, गूंज रहे गीत

शादियों के सीजन में चहुंओर खु​शियां नजर आ रही है। बाड़मेर में भी अब शादियां बड़े शहरों की तरह हाइटेक होने लगी है। डीजे नाइट, हल्दी की रस्म हो या फिर खाने का मैन्यू परंपरा को पीछे छोड़ हाइ-फाइ हो गया है।

Google source verification

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। थारनगरी में हर गली-मोहल्ले में शादी का घर का बैनर लगा नजर आ रहा है। विशेषकर 25 फरवरी तक सीजन रहेगी जिस पर इन दिनों चहुंओर शादियों के गीत, हल्दी रश्म, डीजे नाइट, सांजी आदि कार्यक्रम हो रहे हैं। इधर शादियों में बढि़या से बढि़या टेंट लगाने की हौड़ भी नजर आ रही है। स्टेज में नई वैरायटी के साथ काउंटर सजाने का शौक चर्राया हुआ नजर आता है।

सर्दी का भी नहीं असर

सर्दी का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। विशेषकर अलसुबह और शाम होते ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बावजूद इसके शादियों पर इसका असर नजर नहीं आता। मेजबान और मेहमान सज धज कर शादियों का लुत्फ उठा रहे हैं।