8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

No video available

लावारिस गाड़ी की पुलिस ने ली तलाशी तो मिला 3 क्विंटल 08 किलोग्राम डोडा पोस्त

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 16 कट्टों में भरा हुआ कुल 308.365 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने डोडा पोस्त और बिना नंबर की गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीसी एक्ट के तहत अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Google source verification

एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश

गुड़ामालानी पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार देर शाम नाकाबंदी के दौरान एक लावारिस गाड़ी से 3 क्विंटल 08 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की ब्लैक कलर की एसयूवीगाड़ी को भी जब्त किया। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस को देख तस्कर ने गाड़ी भगाई

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीना के निर्देशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह सफलता मिली है। यह ऑपरेशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर नितेश आर्य और डिप्टी गुड़ामालानी सुखाराम विश्नोई के सुपरविजन में किया गया। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 06 दिसंबर शनिवार की देर शाम नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ब्लैक कलर की गाड़ी दिखाई दी। पुलिस के रुकने का संकेत देने पर, चालक गाड़ी की रफ्तार बढ़ा भागने लगा।पुलिस टीम ने पीछा किया। कुछ दूरी पर, चालक कृषि मंडी के पीछे सुनसान जगह पर गाड़ीछोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।