No video available
दूदू @ पत्रिका. दूदू थाना पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई 9 मोटरसाइकिल भी बरामद करने सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक दूदू शांतनु कुमार सिंह ने दूदू जिले में मोटरसाइकिल चोरी के अपराधों की रोकथाम तथा मुल्जिमों की धरपकड कर वाहनों की बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल को निर्देश दिये गये थे। इन्हीं निर्देशों की पालना में वृताधिकारी दूदू दीपक खंडेलवाल ने दूदू थानाधिकारी इन्द्र प्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। शातिर मोटरसाइकिल चोर पारली थाना पचेवर जिला टोंक निवासी मोहित उर्फ बंटी जाट को 7 जून को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। जिसने बगरू से मोटरसाइकिल चोरी कर उपयोग में लेना बताया। जिस पर थाना दूदू में मामला पंजीबद्ध कर पूछताछ की गई। जिसने दूदू की भी मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। शातिर चोर से पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल व दूदू थानाधिकारी इन्द्र प्रकाश यादव के नेतृत्व में गहन पूछताछ की गई तो इसने जयपुर शहर में अलग-अलग स्थानों से अन्य मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिम की इत्तला पर गठित पुलिस टीम द्वारा उसके कब्जे से कुल 8 मोटरसाइकिल जप्त की गई।