जयपुर। भारतीय नव वर्ष पर भन्दे बालाजी मंदिर में विभिन्न स्थानों से आने वाली शोभायात्राओं का समापन हुआ। हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठों के बाद 2100 दीपकों से बालाजी सहित विभिन्न झांकियों की महाआरती की गई। आयोजन समिति एडवोकेट जितेंद्र कुमावत ने बताया कि विभिन्न गांवों से निकली शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों ने हाथों में ध्वज पताकाएं लिए गगनभेदी जयकारों के साथ भन्दे बालाजी पहुंची। शोभायात्रा में श्री राम दरबार, भारत माता, शिवजी, परशुरामजी, तेजाजी, खाटू श्यामजी, विवेकानंदजी, सन्त रविदास, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आदि झांकियां सजाई गई। कार्यक्रम में विष्णुदास महाराज ने भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन किया। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के अलावा युवा शक्ति मंडल के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।