9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

राजस्थान सरकार का लंपी की ओर ध्यान  दिलाने के लिए रहे बाजार बंद

- बाजार बंद रहने से आमजन को खासी परेशानी भुगतनी पड़ी

Google source verification

बस्सी ञ्च पत्रिका. राजस्थान सरकार का लंपी पीडि़त गौवंश की ओर ध्यान आकर्षक कराने के लिए गुरुवार को राजस्थान बंद की कड़ी मेंं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, गोसेवा समिति के पदाधिकारियों ने राजस्थान बंद के दौरान बस्सी शहर को बंद कराया गया। मुख्य बाजार तो पूर्णतया बंद नजर आए, लेकिन गलियों में बंद का मिला जुला असर रहा।


जानकारी सोशल मीडिया पर 15 सितम्बर को राजस्थान बंद का आह्वान था वहीं गुरुवार सुबह ही विश्वहिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम कर राजस्थान सरकार को लंपी पीडि़त गोवंश की ओर ध्यान आकर्षण कराने क लिए बाजार बंद करने का आह्वान किया तो बाजार में व्यापारियों ने स्वत: ही बाजार बंद कर दिए।

दोपहर तक बस्सी चक से मुख्य बस स्टैण्ड , मुख्य बस स्टैण्ड से लेकर तूंगा रोड़ सब्जी मण्डी तक, नीलम टॉकिज इलाका बाजार, गौर बाजार, कपड़ा मार्केट, सुनार मोहल्ला, छीपा मोहल्ला, पुरानी सब्जी मण्डी, भड़भूज्या मोहल्ला सहित कई बाजारों में सुबह से ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर बाजार बंद रखे। इधर बाजार बंद रहने से बाजार में करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित रहा।

पूर्णत: बंद रहे बाजार
बस्सी इलाके में पालतू व आवारा गोवंश लंपी बीमारी से पीडि़ति है तो कई लगातार दम तोड़ती जा रही है। पशुपालन विभाग भी लंपी पीडि़त गोवंश का इलाज करने में नाकाम साबित रहा है। गोवंश की दशा को देख कर आमजन के साथ ही व्यापारी वर्ग भी आक्रोशित है। गोवंश के लिए गुरुवार को दिनभर बाजारों में दुकानों के आगे शटरों पर ताले लटके रहे। हालांकि बाजार बंद रहने से लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए भटकना पड़ा।

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
विश्व हिन्दू परिषद गोसेवा समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी नवरत्न शर्मा को ज्ञापन सौंप कर लंपी पीडि़ति गोवंश क लिए आवश्यक उपचार केन्द्र खोलने व मृत गोवंश के निस्तारण की उचित कार्यवाही की मांग की है। इन पदाधिकारियों ने बताया कि नगरपालिका इलाके में गोवंश लंपी पीडि़त है। रोज- रोज लंपी पीडि़त गोवंश की मौत हो रही है। कई गोवंश की हालत खराब है। नगरपालिका की ओर से शहर में लंपी पीडि़त गोवंश के लिए कोई उपचार केन्द्र नहीं है।

सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं हैं, ऐसे में गोवंश प्रेमियों को अपने स्तर पर उपचार की व्यवस्था कर रहे हैं। लेकिन नगरपालिका की ओर से गोवंश के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों ने मांग की है कि नगरपालिका अधिशासी अधिकारी से उपचार केन्द्र खोलने एवं मृत गोवंश के उचित निस्तारण के लिए वाहन की मांग की है।
फोटो कैप्शन – बस्सी में मुख्य बाजार बंद।