जयपुर। किशनगढ़ रेनवाल थाने के डूंगरी खुर्द गांव लालासर की ग्रेवल सड़क पर शनिवार सुबह युवक का लहूलुहान हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के भाई ने गोविदंगढ थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या दूसरी जगह कर शव को ग्रेवल सड़क पर डाला गया है। वहीं पास ही मृतक का मोबाइल व नकदी मिली है। वहीं हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त गौरी का बास निवासी गिरधारीलाल ढाका (22) पुत्र जीवनराम के रूप में हुई है।

सड़क पर लहूलुहान हालत में मिला शव….
वह शुक्रवार शाम मंडा-भिड़ा फैक्ट्री में मजदूरी करने अपने घर से निकला था। सुबह लालासर जाने वाली सड़क पर लहूलुहान हालत में उसका शव मिला। युवक का चेहरा कुचला हुआ और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने रेनवाल राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इससे पहले घटनास्थल से एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। युवक की मौत की सूचना पर गौरीकाबास सहित आसपास के गांवों के लोग बावड़ी तिराहे पर एकत्र हो गए और चौमूं-रेनवाल मार्ग पर छडि़यां डालकर मार्ग पर जाम लगा दिया। धरना प्रदर्शन कर करते हुए मृतक के परिवारजनों को मुआवजा दिलाने, हत्या का खुलासा करने व हस्तेडा चौकी पर स्टाफ बढ़ाने की मांग की।

करीब 3 घंटे तक स्टेट हाईवे बंद…
करीब 3 घंटे तक स्टेट हाईवे बंद रहने से डोला का बास डूंगरी तक वाहनों की कतार लग गई। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश कुमार शर्मा, एएसपी धर्मेंद्र यादव, जोबनेर डीएसपी मुकेश चौधरी, रेनवाल एसएचओ उमराव सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों की समझाइश की। लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा, रुक्षमणि कुमारी, रालोपा के छुट्टन यादव, सरपंच सुल्तान राम बुनकर, छात्र नेता शंकर गोरा, रामचंद्र गढ़वाल, गणपत लाल ढाका, हरिनारायण यादव सहित भी पहुंचे और समझाइश की। पुलिस अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद जाम खुलवाया।