8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

मीणा अधिवेशन में समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का लिया संकल्प

- मणीपुर में आदिवासी महिला अत्याचार पर भी दिखा आक्रोश

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका. जयपुर जिले के बस्सी उपखण्ड के भोन्यावाला िस्थत ध्यावण माता मंदिर पर रविवार को राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के बैनर तले समाज के जयपुर जिलाध्यक्ष एवं बस्सी के पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीना की अध्यक्षता में मीणा अधिवेशन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मीणा समाज के मुखियाओं ने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का आह्वान करते हुए उनके समाज पर कोई भी सरकारी कुठाराघात सहन नहीं करने का संकल्प लिया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि मीणा सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं गंगापुर विधायक रामकेश मीना एवं बस्सी विधायक लक्ष्मण मीना रहे।

इस मीणा अधिवेशन में न केवल जयपुर जिले बल्कि दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, सीकर, अलवर, टोंक, कोटा, बूंदी सहित पूरे प्रदेश से मीणा समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की।

इन मुद्दों पर लिया प्रस्तावमीणा अधिवेशन में राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के पदाधिकारियों एवं समाज में मुख्य वक्ताओं ने समाज सुधार पर विस्तार से चर्चा करते हुए शादी विवाह में डीजे पर प्रतिबंध लगाने, दहेज में प्रतिबंध लगाते हुए दहेज में गाड़ी – घोडे देने पर पाबंदी लगाई। शादी से पहले सगाई में पावणा में सीमित लोग ले जाने की बात कही। नशाबंदी पर पाबंदी, मृत्युभोज पर पाबंदी लगाते हुए गंगाजी या सोरोजी में अिस्थयां विसर्जन के लिए सीमित लोग जाने पर सहमति जताई।

भापजा के एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष नारायण मीना ने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। वहीं आईएएस एवं आरएएस अधिकारियों को युवाओं रोजगार दिलाने में उनके अनुभवों से मदद करने की बात कही। समाज के सभी वक्ताओं ने बालिका शिक्षा व महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया। वहीं पर्यावरण को बचाने के लिए पौध लगाने का भी संकल्प लिया गया। अधिवेशन में सामूहिक भोज की भी व्यवस्था की गई।