कानोता. ढूंढ नदी में शनिवार को जांच करने गई बस्सी रेंज वन विभाग की टीम पर खननकर्ताओं द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को चोटें आई है। हमले से बचने के लिए वन विभाग की टीम ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। जिसका सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों ने दो दिन तक मामला दबाए रखा। लेकिन वायरल हो रहे वीडियो से मामले का पता चला।
घटना को लेकर बस्सी रेंजर पृथ्वीराज मीणा ने कानोता थाने दी रिपोर्ट में बताया कि रेंज बस्सी के अधीन ढूंढ़ नदी स्थित बाल्यावाला में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से बजरी व मिट्टी की खुदाई कर ले जाने की सूचना मिली थी। जिस पर सहायक वनपाल हंसराम मीना सहित चार गार्ड शनिवार सुबह 9.30 बजे कार्रवाई कर तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त की गई। टीम द्वारा ट्रैक्टरों को जब्त कर रेंज कार्यालय ला रहे थे, उसी दौरान लक्ष्मीनारायण मीणा व अन्य ने टीम के कर्मचारियों पर पथराव कर दिया।
जिसमें टीम के सहायक वनपाल हंसराम मीना सहित अन्य कर्मचारियों के चोटें आई है। वनकर्मी जान बचाने के लिए वहां से निकल गए। उसी दौरान मौका देख जगदीश मीना निवासी बाल्यावाला बजरी से भरे ट्रैक्टर सहित अन्य दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जबरन छुड़ा कर ले गया। रेंजर बस्सी ने थाने में रिपोर्ट देकर वाहनों को बरामद करवाने व खननकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
वन विभाग ने छिपाई घटना
वन विभाग की टीम के साथ शनिवार को हुई इस घटना के बाद भी अधिकारियों ने मामले को छिपाए रखा। सोमवार को सोशल मीडिया पर खननकर्ताओं द्वारा वन विभाग की टीम पर पथराव का वीडियो वायरल हुआ। इसकी जानकारी वन विभाग के रेंजर से ली तो उन्होंने अन्य कर्मचारी द्वारा जानकारी देने की बात कहकर टाल दी। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मामला छिपाने पर कर्मचारियों के साथ कभी बड़ा हादसा होने का खतरा हो सकता है।
इनका कहना है
खननकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दे दी गई थी। जिस पर थानाधिकारी ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को दो दिन में बरामद करवाने का आश्वासन दिया और मामला परिवाद में ही रखा। लेकिन सोमवार शाम तक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस की पकड़ में नहीं आए। मंगलवार सुबह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर करवा दी जाएगी।
पृथ्वीराज मीना, रेंजर, वन विभाग बस्सी
रिपोर्ट के आधार पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने वाले आरोपी जगदीश के घर पर पुलिस भेजी गई थी। लेकिन वह ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मौके से फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
मुकेश कुमार, थानाधिकारी, कानोता