बस्सी @ पत्रिका. बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में रविवार सुबह तेज कोहरा छाया रहा और सूर्यदेव दिनभर बादलों की ओट में छिपे रहने से लोग सर्दी से धूजते रहे। इधर शनिवार रात को भी कई जगह बूंदाबांदी होती रही।
जानकारी के अनुसार गत दिवस मौसम का मिजाज बदलने से रविवार सुबह जमकर कोहरा छाया रहा। सुबह ओस भी बरसात की बूंदों की तरह टपकती रही, इससे सर्दी का असर बढ़ गया। वहीं कोहरे में हाइवे समेत सभी सड़कों पर वाहन धीमी गति में चले। सुबह से ही आकाश में बादल छाए रहने से सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहने व सर्द हवाएं चलने के कारण दिनभर लोग सर्दी में बैचेन रहे। सर्दी के कारण लोगों का जन जीवन प्रभावित भी रहा। इधर गत दिवस मावठ होने के शनिवार रात को जमकर ओस पड़ने से फसलों में काफी फायदा हुआ।
दिनभर अलाव जला कर तापते रहे लोग…
इलाके में सुबह से शाम तक सर्दी रहने से लोग जगह – जगह अलाव जला कर तापते नजर आए। सुबह न्यूनतम तापमान भी 8 डिग्री रहने से फसलों में ओस की बूंदे जमी नजर आई। लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे फिर भी सर्दी सूल की तरह चुभ रही थी।