15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

पुलिस थाना छोड़कर कर रही खाद की रखवाली, टोकन के लिए मारामारी

800 कट्टे खाद लेने पहुंचे 2 हजार किसान

Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Nov 25, 2022

कोटपूतली (जयपुर)। इलाके में यूरिया खाद की जबरदस्त किल्लत से किसान परेशान है। जहां भी खाद आने की सूचना मिलती है, वहां किसानों का सैलाब उमड़ पड़ता है। कोटपूतली में देहली दरवाजा के पास खाद डीलर के यहां 800 कट्टे खाद आने की सूचना पर 2 हजार से अधिक किसान एकत्र हो गए। भीड़ के चलते सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। 2 हजार से अधिक किसानों के पहुंचने पर डीलर मनोज अग्रवाल सहित कृषि अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी व थानाधिकारी सवाई सिंह अतिरिक्त जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और एक-एक कट्टा खाद बंटवाया। ऐसे में थाने पर ड्यूटी ऑफिसर व संतरी को छोड़ समूचा स्टाफ डीलर के यहां तैनात रहा।

पुलिस थाना छोड़कर कर रही खाद की रखवाली, टोकन के लिए मारामारी
IMAGE CREDIT: Urea news rajasthan

टोकन के लिए लगी कतार…..
खाद कम होने एवं किसानों की भीड़ अधिक होने से अधिकांश किसानों को निराश लौटना पड़ा। सहायक कृषि अधिकारी रमेशचंद भारद्वाज ने बताया कि जैसे ही जहां खाद पहुंच रहा है,वहां किसानों की भीड़ उमड़ रही है। टोकन के लिए लंबी कतार लग रही है। जिससे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिनभर जुटी रहती है।

पुलिस थाना छोड़कर कर रही खाद की रखवाली, टोकन के लिए मारामारी

महिलाएं चूल्हा-चौका छोड़ कतार में लगी……
ग्राम सेवा सहकारी समिति में सुबह यूरिया खाद वितरण के दौरान किसानों की लंबी कतार लग गई। घंटों बारी के इंतजार करना पड़ा। यूरिया की किल्लत के चलते महिलाएं भी चूल्हा-चौका छोड़कर यूरिया खाद के लिए कतार में खड़ी नजर आई। हालांकि जरूरत के मुकाबले यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों ने नाराजगी जताई।