28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

मौसम का बदला मिजाज, मावठ से खिले किसानों के चेहरे

– सीजन की दूसरी मावठ रबी की फसलों के बनी अमृत बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में शनिवार को मौसम का मिजाज बदलने से सुबह कोहरा व शीत लहर ने ठिठुराया और दोपहर बाद कहीं पर हल्की तो कहीं पर मध्यमगति की बरसात ( मावठ ) होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। जानकारी […]

Google source verification

– सीजन की दूसरी मावठ रबी की फसलों के बनी अमृत

बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में शनिवार को मौसम का मिजाज बदलने से सुबह कोहरा व शीत लहर ने ठिठुराया और दोपहर बाद कहीं पर हल्की तो कहीं पर मध्यमगति की बरसात ( मावठ ) होने से किसानों के चेहरे खिल उठे।

जानकारी के अनुसार बस्सी इलाके में शुक्रवार रात से ही मौसम ने मिजाज बदलना शुरू कर दिया था, इससे सर्द हवाएं चलने लग गई। रात को कोहरा भी छाया। इधर सुबह से ही आकाश में बादल छाना शुरू हो गया, इससे सूर्यदेव भगवान ने दिनभर दर्शन नहीं दिए। दिनभर सर्द हवाएं चलती रही, इससे लोगों को दिनभर धूजणी लगी रही। बस्सी मुख्यालय पर एक बार तो हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन शाम साढ़े चार बजे बाद पानी बहाव बरसात होने से रबी की जौ, गेहूं, सरसों, चना, तारामीरा की फसलों में फायदा हो गया। किसानों का कहना है कि यह मावठ फसलों में अमृत का काम करेगी।

इनकी हो गई पौ बारह…

जयपुर ग्रामीण इलाके में इस वर्ष खरीफ की फसलों की कटाई के वक्त हुई अच्छी बरसात से उन किसानों ने अपने खेतों में चना व सरसों की बम्पर बुवाई की है, जिनके कुएं एवं बोरवेलों में पानी की सुविधा नहीं थी। चना व सरसों की फसलों में पिछले दिनों आई मावठ ने अमृत का काम किया और अब आई मावठ से इन फसलों की रही सही कसर और निकल जाएगी। किसानों के खेतों में इन दो मावठ से फसलों का उत्पादन दो गुना अधिक बढ़ जाएगा।