बस्ती : जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव में करोड़ों रुपये कीमत की अष्टधातु की मूर्तियां मिली हैं। गांव के नेवला पोखरा के पास झाड़ियों में छिपा कर दो प्रतिमाएं रखी गईं थी। जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लड़के भैंस चराने के लिए गए थे। सर्दी की वजह से गांव के लड़कों ने झाड़ी में आग लगा दी और हाथ सेंकने लगे। उसी झाड़ी में एक बोरा रखा था, जिसके जलने के बाद छिपाकर रखी गई दोनों मूर्तियां दिखने लगीं। युवकों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया। एक मूर्ति का वजन 33 किलो और दूसरी का वजन 27 किलो है।
जांच में जुटी पुलिस
सोनहा थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने की पुलिस ने कुछ लोकल स्वर्णकारों और मूर्तियों के जानकार लोगों को बुलाकर मूर्तियों को दिखाया। जिसके आधार पर एफआईआर में इन मूर्तियों की अनुमानित कीमत पुलिस ने 25 करोड़ रूपए दर्ज की है। वहीं एएसपी नरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि दोनों मूर्तियों के हाथ,पैर काटे गए हैं। सम्भवत: इसको किसी ने चोरी कर छिपाया था,मूर्तियों को टेस्ट करने के लिए इसके कुछ हिस्सों को काट कर ले गए होंगे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। वहीं इसकी कीमत के सवाल पर एएसपी ने कहा कि मूर्तियों का टेस्ट कराए जाने के बाद ही इसकी सही कीमत बताई जा सकेगी।
इनपुट : सतीश श्रीवास्तव