18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

नजर चूकी, चालीस हजार से भरा थैला पार, घूमकर देखा तब तक गलियों में ओझल

शहर की लालान गली का मामला : शहर में चोरी के बढ़े मामलों ने बढाई चिंता

Google source verification

ब्यावर. शहर की लालान गली में एक फोटो स्टूडियो की दुकान की बेंच पर रखा थैला अज्ञात युवक नजर बचाकर चुरा ले गया। थैला ले जाते हुए युवक का दृष्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है।

शहर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम नीमगढ़ निवासी नजरुद्दीन सोमवार को बैंक से रुपए निकलवाने ब्यावर पहुंचा। यहां पर बैंक से रुपए निकाले एवं अपने परिचित की फोटोग्राफी की दुकान पर आ गया। दुकान पर पहुंचने के बाद थैले केा बैंच पर रखकर अंदर बातें करने लग गया। इस दौरान ही आया युवक थैला लेकर रवाना हो गया। कुछ देर बाद ही पलटकर देखा तो थैला गायब मिला। उन्होंने तत्काल आस-पास देखा लेकिन तब तक युवक थैला लेकर गलियों में गायब हो गया।सीसीटीवी में नजर आया थैला ले जाता युवक

युवक थैला लेकर जाते हुए सामने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है। नजरुद्दीन दुकान पर पहुंचता है। इस दौरान ही पीछे-पीछे ही वो युवक भी पहुंच जाता है। इस दौरान ही चाय वाला भी चाय देने पहुंचता है। इस मौके का फायदा उठाकर युवक थैला लेकर फरार हो जाता है।बैंक में भी नजर आया युवक

नजरुद्दीन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने अलग-अलग टीमों को बस स्टैंण्ड व रेलवे स्टेशन की ओर रवाना किया। लेकिन युवक का पता नहीं लगा। पुलिस की एक टीम ने बैंक में जाकर भी सीसीटीवी देखे। वो युवक बैंक में भी नजर आया। ऐसे में माना जा रहा है कि युवक बैंक से ही रुपए देखकर पीछे लग गया था। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।