ब्यावर. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर की विविध समस्याओं को लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी व आयुक्त मृदुलसिंह को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक रांका व कांग्रेस नेता मनोज चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पहुंचे। इसमें शहर की बिन्दुवार समस्याओं को बताया। उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में इन समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की गई। उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में खराब रोड लाइटें ठीक करवाने, 69ए के पट्टो को बिना विलंब जारी करने, सफाई व्यवस्था को बेहतर करने, लावारिस मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने, अमृतकौर चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को दूर करने, पेयजल आपूर्ति में विभाग की मनमर्जी पर अंकुश लगाने, श्रमिक डायरी का समय पर नवीनीकरण करने एवं जर्जर विद्युत लाइनों को दुरुस्त करवाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में पार्षद राजेश शर्मा, राजेन्द्र तुनगरिया, रामनिवास सेन, गिरधारी पोपावत, मजीद कुरैशी, घनश्याम फुलवारी, भारत बाघमार, विकास दगदी, राकेश साहू, भरत बंदीवाल, अजय मूंदड़ा, अजय स्वामी, शैलेश शर्मा, जीवराज जावा, भंवरलाल वैष्णव, नारायण मेहड़ा, सी.पी. शर्मा, दिलीप गौरा, सोमदेव साहू, चंद्रशेखर शर्मा, मुकेश लखन, तुषार दुबे आदि उपस्थित रहे।