भगवतदयालसिंह
ब्यावर. ब्यावर जिले का विधिवत संचालन शुरू होने के साथ ही मंगलवार को जिला स्तर के अधिकारी लगाने के लिए जिला कलक्टर कार्यालय से सूची बनाकर सरकार को भिजवा दी गई है। जल्द ही जिला स्तर के पदों पर अधिकारी लगाए जाएंगे। अगले माह तक भीलवाडा, पाली, अजमेर व राजसमंद जिले से आए क्षेत्रों का रिकार्ड स्थानान्तरण की कार्रवाई करने के लिए भी कवायद तेज हो गई है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर का पद सृजित किया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ब्यावर का पद रिक्त होने से आगामी आदेश तक उपखंड अधिकारी मृदुलसिंह को कार्यभार दिया गया है। वो उपखंड अधिकारी के साथ-साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद का कार्य भी संपादित करेंगे। इनके पास हाल में नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार भी है। इसी प्रकार कानून व्यवस्था को लेकर जिला अधीक्षक कार्यालय पर भी अलग-अलग पदों पर कर्मचारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह ने मंगलवार को परिवाद पर सुनवाई की। जिला कंट्रोल रूम शहर थाना के पहली मंजिल के कक्ष में स्थापित किया गया है। कर्मचारियों ने जैतारण, रायपुर, बदनोर, मसूदा, बिजयनगर व बार थाने से कनेक्टविटी को जांचा। पुलिस नियंत्रण कक्ष के डयूटी ऑफिसर के लिए थाने के पीछे बने भवन में व्यवस्था की गई है। जो बुधवार से विधिवत शुरू हो जाएगा। जिला कलक्टर रोहिताश्वसिंह तोमर एवं पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह से तैयारियों को लेकर पत्रिका से की बातचीत के प्रमुख अंशजिला कलक्टर रोहिताश्वसिंह तोमर से बातचीत
पत्रिका- जिला स्तरीय कार्यालयों के विधिवत संचालन के लिए क्या तैयारियां शुरू की गई है?
जवाब- जिला स्तरीय कार्यालय शुरु करने को लेकर कार्रवाई शुरु हो गई। जो संस्थापनाएं करनी है, कार्यालय सेटअप करने है, इसको लेकर काम चल रहा है। एडीएम का कार्यभार उपखंड अधिकारी मृदुलसिंह को दे दिया है। जिला कलक्टर कार्यालय में 35 पद पर कर्मचारी लगाने हैं। इसके बाद विभागवार जिला स्तरीय अधिकारी लगेंगे। ताकि उनसे समन्वय कर कार्यालयों का विधिवत संचालन हो सके। गुरुवार को इन्दिरा गांधी स्मार्ट योजना का भी शुभारम्भ है। इसके बाद अन्नपूर्णा योजना का भी शुभारम्भ है। शहर में सड़क व सीवरेज का काम पूरा कर लिया। कार्यादेश जारी कर दिए है। बरसात रुकते ही सड़कों का काम शुरू हो जाएगा। सीवरेज की तीसरी डीपीआर भी बन गई है। जिसमें 2055 तक की जनसंख्या के आधार पर सौ प्रतिशत सीवरेज का काम हो सकेगा। अन्नपूर्णा योजना को लेकर डेटा तैयार किया जा रहा है।
पत्रिका – रिकार्ड कब तक स्थानान्तरित हो जाएगा?
जवाब- विभागवार जिला स्तर के अधिकारी लग जाएं। इसकी सूची भिजवा दी है। इसके कुछ दिनों में आदेश हो जाएं। अगले माह तक रिकार्ड स्थानान्तरण की प्रक्रिया भी पूरी कर लेंगे।
पत्रिका-नगरीय यातायात की व्यवस्था को लेकर क्या तैयारी है?जवाब-शहर में नगरीय यातायात व्यवस्था को लेकर किस रूट पर क्या ट्राफिक है। इसको लेकर सर्वे कराया जाएगा। रूट बनाने के बाद यात्री नहीं मिलने पर योजना प्रभावी नहीं होती है। इसको लेकर पूरा सर्वे करने के बाद ही शहर हित में निर्णय करेंगे।
पत्रिका-पर्यटन को बढावा देने को लेकर क्या प्रयास रहेंगे?जवाब-टॉडगढ रावली अभ्यारण्य को विकसित करने की अपार संभावनाएं है। दूरी के कारण अब तक विकास नहीं हुआ है। पर्यटन विकास समिति बनेगी तो इसमें इनको शामिल किया जाएगा। टॉडगढ में उपखंड अधिकारी लग चुके हैं। वहां पर व्यवस्थित तरीके से विकास के लिए नेचर ट्रेन या फिर सफारी को लेकर विकसित करने के लिए निजी सेक्टर का सहयोग लेकर कार्ययोजना बनाएंगे। इसी प्रकार पर्यटन की अन्य संभावनाओं पर भी काम किया जाएगा।
पत्रिका- शहर से सटी ग्राम पंचायत की कॉलोनियों की साफ सफाई को लेकर क्या प्राथमिकताएं रहेंगी?
जवाब- ग्राम पंचायत क्षेत्र में कॉलोनियां विकसित हुई हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में बहुत सारी सुविधाएं दी हैं। जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी बैठेंगे। इनके जरिए भी इन कॉलोनियों में विकास को लेकर काम करवाया जाएगा।
पत्रिका-स्वच्छ शहर को लेकर क्यां प्रयास रहेंगे?
जवाब-ब्यावर जिला बनाने की मांग सबसे पुरानी थी। मुख्यमंत्री ने यह सौगात दी है। इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। शहर को स्वच्छ, सुंदर, साफ बनाने का प्रयास करेंगे। शहर में अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इसको लेकर नगर परिषद ने अभियान चला रखा है। हर घर में एक पौधा दिया जा रहा है। शहर में सफाई नहीं हो तो शिकायत करें, डोर टू डोर गाडी नहीं आ रही है तो सूचना दें। सड़कों पर नाले में कचरा डालने वालों को समझाएं एवं हर कहीं कचरा नहीं डाले।—————
कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह से बातचीत
पत्रिका – नए जिले में बेहतर कानून व्यवस्था देने के लिए क्या प्रयास रहेंगे?जवाब – जिले की अधिसूचना जारी हुई है। सुचारु रूप से लाने में समय लगता है। संसाधन पूरे करने के लिए प्रयास कर रहे है। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पहुंच जाए। इसको लेकर अच्छी तरह से अंजाम देने का प्रयास रहेगा।
पत्रिका – यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए क्या कार्रवाई करेंगे?
जवाब -स्थायी पुलिस लाइन सहित जिला स्तर के विभिन्न कार्यालय के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। नई पुलिस लाइन के लिए जमीन चिन्हित कर आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवा दिया है। पुलिस लाइन का नक्शा, बजट को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से बजट प्रबंधन के बाद काम शुरू होगा।पत्रिका – जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए क्या प्रयास रहेंगे?
जवाब- यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से कार्रवाई चल रही है। नवीन पदों के सृजन पर विचार किया जा रहा है। पुलिस निरीक्षक यातायात या पुलिस उपाधीक्षक यातायात का पद सृजित किया जाएगा। नफरी बढाई जाएगी। नफरी के बाद आवश्यकता के अनुसार पार्किंग-नो पार्किंग, बाइपास प्रस्तावित करने पर विचार किया जाएगा।पत्रिका – साकेतनगर नए थाने को शुरू करने को लेकर क्या कार्रवाई चल रही है?
जवाब -साकेतनगर थाने की अधिसूचना हो चुकी है। ब्यावर जिले में अजमेर, भीलवाडा, पाली व कुछ क्षेत्र राजसमंद का है। पर्याप्त संख्या में स्टाफ मिल जाए। पुलिस मुख्यालय की ओर से कार्रवाई चल रही है। स्टाफ मिलते ही थाने को शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।पत्रिका-आमजन के लिए क्या संदेश देंगे?
जवाब- आमजन का पूरा सहयोग मिले। पहले भी सेवारत रहा तो आमजन का अच्छा सहयोग मिला। ऐसे ही सहयोग मिलता रहे। कोई घटना हो तो तत्काल जानकारी दें। इस पर त्वरित कार्रवाई होगी। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया पर अनर्गल जानकारी डालने वालों पर नजर रहेगी। सरकार की ओर से भी इन पर मॉनिटरिंग चल रही है। सोशल मीडिया पर अस्त्र-शस्त्र के साथ फोटो डालते है। इन पर पूर्व में कार्रवाई की गई है। इन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। ऐसे मामलों में त्वरित प्रतिक्रिया नहीं दे, संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दे। इन पर त्वरित कार्रवाई होगी।