20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

टटोला मन, लिया फीडबैक, की रायशुमारी

-कांग्रेस के राजसमंद लोकसभा प्रभारी व ब्यावर विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओ से की रायशुमारी

Google source verification

ब्यावर. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गए। राजसमंद लोकसभा प्रभारी प्रभुलाल टोकिया तथा ब्यावर विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र परसवाल ब्यावर पहुंचे। मेवाडी गेट बाहर रांकाजी की बगीची में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। इस दौरान दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। ब्यावर विधानसभा के लिए बीस से अधिक दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहा। इस अवसर पर राजसमंद लोकसभा प्रभारी प्रभुलाल टोकिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की धूम पूरे देश में है। जनकल्याणकारी योजना से आमजन को राहत मिली है। ब्यावर की सालों पुरानी मांग को जिला बनाकर पूरा किया है। आमजन के मन में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढा है। ब्यावर विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र परसवाल ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाएंगे। वापस कांग्रेस की सरकार बने। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। कार्यक्रम को ब्लॉक अध्यक्ष अशोक रांका, जवाजा ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह लोटियाना ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच पर पूर्व विधायक माणक डाणी, पीसीसी सदस्य पारस पंच, मनोज चौहान, चंद्रकांता मिश्रा एवं पीसीसी सचिव कल्पना भटनागर मौजूर रही। रहे। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य सहदेव सिंह रावत, गंगा रावत, राजेन्द्र ओस्तवाल, प्रवीण जैन,रामेश्वर मेवाडा,राजेन्द्र बाबेल, लाला हकीम खां,आशीष पाल पदावत,आनंदसिंह,रामस्वरूप सेवलिया, डॉ. राजीव जैन, डॉ. अनिल जडिया,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र पाल पंवार,ब्यावर अध्यक्ष मनीष सांखला,एनएसयूआई अध्यक्ष जयदीप रावत,पार्षद राजेन्द्र तुनगरिया,राजेश शर्मा,राम निवास सेन,दलपत मेवाड़ा,भरत बाघमार,घनश्याम फुलवारी,अजय स्वामी,बाबूलाल पंवार,अजय शर्मा उपस्थित रहे।