ब्यावर. शहर के मसूदा रोड हीरानगर के पास बाइक को बचाने के प्रयास में एक टेम्पो असंतुलित होकर पलट गया। टेम्पो में एक निजी स्कूल के बच्चे सवार थे। टेम्पो पलटने से चालक सहित तीन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। टेम्पो पलटने की आवाज आई तो आस-पास से लोग दौड़कर पहुंचे एवं बच्चों को टेम्पो से बाहर निकाला।जानकारी अनुसार मसूदा रोड की ओर से एक टेम्पो शनिवार को शहर की ओर आ रहा था। हीरानगर के पास सामने अचानक एक मोटरसाइकिल के आ जाने से टेम्पो वाले ने तेजी से ब्रेक लगाए। इससे टेम्पो एकाएक असंतुलित होकर पलट गया। इससे टेम्पो चालक भोजराज सहित विद्यार्थी लक्षिता, नक्ष एवं सिया घायल हो गए। जबकि मोटरसाइकिल सवार गौरव भी चोटिल हो गया। इधर टेम्पो के पलटने की आवाज आते ही वहां पर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने तत्काल बच्चों को टेम्पो से बाहर निकाला। घायलो को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में पहुंचाया। इधर बच्चों का टेम्पो पलटने की जानकारी मिलते ही अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे। बच्चों को चोटिल देखा तो अभिभावकों की आंखे भर आई।