ब्यावर. ब्यावर में तीन दिवसीय तेजा मेला के प्रति लोगों का खासा जुड़ाव है। इस मेले में बड़ी संख्या में लोग भाग लेते है। ब्यावर के पास ही बिरांटिया का भी दो दिवसीय बाबा रामदेव मेला भरता है। हर बार प्रशासन के पास ब्यावर तेजा मेला की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहती है। ब्यावर जिला बनने के बाद इस बार बिरांटिया में भरने वाले दो दिवसीय मेले की जिम्मेदारी भी रहेगी। मेला का लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार मेलों को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह है। ब्यावर के तेजा मेला एवं बिरांटिया के बाबा रामदेव मेले का आपस में खासा समन्वय रहता है। ब्यावर के तेजा मेला के आखिरी दिन जलझूलनी एकादशी के मेले के बाद तेजा मेला से व्यापारी सीधे ही बिरांटिया मेले में पहुंच जाते है। ऐसे में ब्यावर के तेजा मेला से लेकर बिरांटिया के बाबा रामदेव मेले तक शहरवासियों व क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह रहता है। इसके अलावा व्यापारियों को भी दोनों मेलों से खासी आशा रहती है। इस बार ब्यावर जिला बनने से मेले को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है।बिरांटिया में शुरू होने लगी तैयारियां
बिरांटिया में 27 सितम्बर को भरने वाले मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। झूले चकरी वाले पहुंचने लगे है। ब्यावर के तेजा मेला के बाद व्यापारी वहां पहुंच जाते है। इसके अलावा ब्यावर से बड़ी संख्या में लोग झंडा लेकर पैदल व वाहनों से बिरांटिया जाते है। पुजारी हनुमानदास ने बताया कि 1593 में बाबा ने परिचय दिया। तब से ही बिरांटिया में मेला भर रहा है। ब्यावर जिला बनने से बेहतर व्यवस्थाएं होगी। ब्यावर नजदीक होने से हर व्यवस्था आसानी से हो जाएगी।मेवाड़ी गेट पर बाबा रामदेव मेला आज से
शहर के मेवाड़ी गेट बाहर बाबा रामदेव का मेला शुक्रवार से शुरू होगा। बाबा रामदेव मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। यहां पर मेले की तैयारियां चल रही है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रात्रि सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। शनिवार को प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण होगा। मेले का उदघाटन सभापति नरेश कनौजिया करेंगे। शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। आखिरी दिन अखंड ज्योत के साथ आरती होगी। इसी प्रकार शाहपुरा मोहल्ला में भी बाबा रामदेव का मेला भरेगा। इसको लेकर मंदिर की सजावट की गई है।साधारण सभा आज, मेला संयोजक सहित तैयारियों पर होगी चर्चा
शहर में भरने वाले तीन दिवसीय ऐतिहासिक तेजा मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। तेजा मेला का आयोजन 23 सितम्बर से होगा। इसको लेकर साधारण सभा का आयोजन शुक्रवार को होगा। जिला बनने के बाद पहले तेजा मेला का आयोजन है। ऐसे में पार्षदों के साथ ही शहरवासियों में भी खासा उत्साह है। इसमें तेजा मेला की तैयारियों पर चर्चा होगी।