19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

हंगामे के बीच सभी प्रस्ताव पारित, मेला संयोजक व सहसंयोजक तय

नगर परिषद : साधारण सभा में हंगामा, भाजपा के त्रिलोक शर्मा को संयोजक एवं कांग्रेस के राजेन्द्र तुनगारिया को बनाया सहसंयोजक, पार्षदों ने रोड लाइटों सहित अन्य समस्याओं को लेकर जताई नाराजगी

Google source verification

ब्यावर. नगर परिषद की साधारण सभा शुक्रवार को परिषद सभागार में सम्पन्न हुई। साधारण सभा शुरू होने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया। आसन ने सदन की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई शुरू होने के साथ ही हंगामा प्रारंभ हो गया। पार्षदों ने पत्रकार कॉलोनी के मामले का निस्तारण करने एवं जब तक निस्तारण नहीं होता है तब तक सदन की कार्रवाई को स्थगित किए जाने की मांग की। आसन ने इस पर कार्रवाई का विश्वास दिलाया। सदन में एजेंडे पर चर्चा शुरू करने की व्यवस्था दी। पार्षद हंगामा करते रहे। इस बीच आयुक्त ने प्रस्ताव पढ़ना शुरु कर दिए। पहला प्रस्ताव सेदरिया व सुभाष उद्यान में तेजा मेला आयोजन को लेकर सदन में रखा गया। इस प्रस्ताव पर आसन ने मेला संयोजक के लिए त्रिलोक शर्मा का नाम सदन में रखा। इसको सर्वसम्मति से स्वीकृत कर दिया गया। इसके बाद सदन में सहमेला संयोजक के लिए राजेन्द्र तुनगारिया का नाम रखा गया। आसन ने इन दोनों ही प्रस्ताव को पारित की व्यवस्था दी। इसके अलावा कांग्रेस पार्षदों के विरोध के बीच एक के बाद एक अन्य प्रस्तावों को भी पारित कर दिया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्षद एवं आयुक्त के समक्ष कांग्रेस पार्षद विरोध दर्ज करवाते रहे। सदन में सारे प्रस्ताव पारित होने के बाद मेला संयोजक त्रिलोक शर्मा व सह संयोजक राजेन्द्र तुनगारिया का माला पहनाकर स्वागत किया गया। सदन की कार्रवाई शुरू होने पर उपचुनाव में विजयी होकर सदन में पहली बार आने वाले पार्षद हंसा कंवर गौड व दशरथ कुमार का सभापति नरेश कनौजिया व विधायक शंकरसिंह रावत ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर आयुक्त श्रवणलाल, सचिव विकास कुमावत, मोहिन्दरराय फुलवारी, मनोज शर्मा, सलीम, रतनसिंह सहित अन्य मौजूद रहे।18 मिनट चली साधारण सभा

नगर परिषद सभागार में शुक्रवाार को प्रात: 10.27 बजे सदन की कार्रवाई शुरू की गई। सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही हंगामा होता रहा। कुछ देर तक हंगामा होने के बाद आसन ने प्रस्तावों को पढ़ने की व्यवस्था दी। आयुक्त श्रवणलाल ने प्रस्ताव पढना शुरु किया। करीब 18 मिनट में सभी प्रस्तावों को पारित कर दिया गया।रोड लाइटों पर जताई नाराजगी…

सदन की कार्रवाई के दौरान पार्षद सरस्वती शर्मा ने वार्ड में अधिकांश लाइटों के खराब होने पर आक्रोश जताया। पार्षद का आरोप था कि लगातार शिकायतों के बावजूद रोड लाइटों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। इससे आमजन को परेशानी हो रही है। उन्होंने रोड लाइटों को दुरुस्त करने में भी भेदभाव बरतने का आरोप लगाया।सदन शुरु होते ही जताई वैधानिक आपत्ति

सदन में पार्षद राजेश शर्मा ने प्रस्ताव संख्या सात पर वैधानिक आपत्ति दर्ज करवाई। पार्षद ने सदन में आपत्ति प्रस्तुत कर बताया कि जमादारों की संख्या बढाने का अधिकार स्वायत्त शासन विभाग को है। हाल में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है। कई सफाई कर्मचारी दूसरे काम में कार्य कर रहे है। ऐसे में सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती होने तक इस विषय पर विचार नहीं किया जाए।अनुमानित लागत नहीं दर्शाने पर जताया विरोध

सदन में रखे प्रस्ताव संख्या तीन में चांगगेट फायर सब स्टेशन पर ट्यूबवेल से दस हॉर्स पावर का पम्प लगाने का प्रस्ताव रखा। विपक्ष ने इस प्रस्ताव में अनुमानित राशि का इन्द्नाज नहीं किए जाने पर आपत्ति दर्ज करवाई। पार्षद राजेश शर्मा ने वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति के लिए सदन में रखने से पहले इसमें अनुमानित राशि प्रस्तुत करने का मामला सदन के समक्ष रखा।कुर्सी को लेकर हुई नोक-झोंक

साधारण सभा की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही सत्ता पक्ष के पार्षदों में कुर्सी को लेकर नोक-झोंक शुरू हो गई। ऐसे में सभापति को हस्तक्षेप कर उन्हें समझाना पड़ा। इसके बाद पार्षद अपनी सीटों पर बैठे।