21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

दिमाग नहीं दिल से सोचा कार्य होता है पूरा-कोठारी

-ब्यावर क्षेत्र में उद्योग के विकास पर हुई चर्चा वर्क फ़ोर्स तैयार करने के लिए वर्ल्ड क्लास विश्वविद्यालय बने

Google source verification

ब्यावर. चुनाव वाले राज्यों में जन-गण-मन यात्रा पर निकले पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी के ब्यावर पहुंचने पर उद्योगपति भी मिलने पहुंचे। इस दौरान वर्क फोर्स तैयार करने के लिए वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी ब्यावर में खुलने का मुद्दा उठाने पर प्रधान संपादक कोठारी ने कहा कि दिमाग से नहीं दिल से सोचा हर कार्य पूरा होगा।

ब्यावर में मिनरल उद्योग के विकास सहित क्षेत्र में उद्योग की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। माइनर मिनरल एसोसिएशन के संयोजक सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि नवगठित ब्यावर जिले के जैतारण उपखंड का दुनिया भर में सबसे ज्यादा सीमेंट उत्पादन हो रहा है। ब्यावर उपखंड का दुनिया का खनिज फेल्सपार का सबसे बड़ा उत्पादन केंद्र होने से खनिज लाइम स्टोन, फेल्सपार, क्ले इत्यादि खनिज की गुणवत्ता में सुधार करने की दिशा में काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ब्यावर जैतारण क्षेत्र में बहुतायत से उपलब्ध खनिज के वैज्ञानिक उपयोग करते हुए स्थानीय स्तर सीमेंट, रिफ्रैक्टरी, ग्लास, टेबल वेयर(कप प्लेट), इंसुलेटर,सिरेमिक टाइल्स, उद्योग स्थापित हो। उनके कुशल संचालन के लिए स्थानीय युवक युवतियों को आवश्यक तकनीकी शिक्षा दे। वर्क फ़ोर्स तैयार करने के उद्देश्य से जैतारण ब्यावर के बीच में वर्ल्ड क्लास विश्वविद्यालय की स्थापना के मुद्दे को गुलाब कोठारी ने उपयोगी बताया। ब्यावर के मगरा क्षेत्रो में बसे भूतपूर्व सैनिकों की कार्य कुशलता का उपयोग सेना के लिए हथियार निर्माण व आयुध सामग्री की फेक्टि्रयां लगा कर किया जाए। ऐसा होने से रोजगार के हजारों अवसर पैदा होने की संभावना रहेगी। इस दौरान रामावतार लाटा सहित मिनरल उद्योग से जुड़े उद्यमी शामिल रहे।स्वच्छ छवि वाले लोग आएं आगे राजनीति में

संवाद कार्यक्रम के दौरान युवा जनप्रतिनिधियों ने राजनीति में स्वच्छ छवि वाले लोगों को आगे आने की जरूरत बताई। विकास की सोच रखने वाले, देश हित में काम करने वाले एवं देश की संप्रभुता की रक्षा करने वाली सोच के व्यक्ति राजनीति में आएं। इस दौरान अजमेर जिला एवं ब्यावर जिले की के नए परिदृष्य, राजनीति दृष्टि से नए समीकरण आदि पर चर्चा हुई। यही नहीं ब्यावर जिले में बिजयनगर को नया विधानसभा क्षेत्र बनाने को लेकर भी सुझाव रखे।