ब्यावर. शहर के वार्ड संख्या 29 में महावीर गंज एवं कुंदननगर गली संख्या तीन सहित आस-पास के क्षेत्र में पानी प्रेशर से नहीं आ रहा। इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासी ढोल बजाते हुए खाली मटकियां लेकर सहायक अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन किया एवं कार्यालय के मुख्य दरवाजे के बाहर ही धरने पर बैठ गए। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर शाम तक क्षेत्रीय पार्षद कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठी रही। अधिकारियों ने समझाइश का प्रयास किया लेकिन पार्षद व क्षेत्रवासी समस्या के समाधान पर अडे़ रहे। धरना देर शाम तक जारी रहा।
पार्षद रेखा कुमावत ने बताया कि वार्ड में विगत दस वर्ष से पेयजल की समस्या बनी हुई है। जगह-जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रखी है। पानी की सप्लाई का समय भी निर्धारित नहीं है। इससे कभी बीस मिनट पानी आता है तो कभी 25 मिनट। कई बार शिकायतें करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। शशिकला शर्मा ने बताया कि पानी की सप्लाई बहुत कम समय के लिए दी जा रही है। पांच दिन बाद रविवार को सप्लाई मिली। कुंदन नगर गली संख्या तीन निवासी निर्मला ने बताया कि वार्ड में प्रेशर से पानी नहीं आता है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सरस्वती, कमलेश, पुष्पा, मंजूलता, संतोष सहित अन्य शामिल रही।यह भी पहुंचे खाली बर्तन लेकर…
पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को जालिया रोड गोविन्दपुरा के लोग भी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों को खाली बर्तन दिखाकर पानी की सप्लाई करवाने की मांग की। विरोध करने वालों में मनोहर, मैना सहित अन्य शामिल रहे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही पेयजल समस्या का निदान करने का विश्वास दिलाया।पेयजल समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
सेवादल जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें शहर में पेयजल आपूर्ति समय पर नहीं होने की शिकायत की। बताया कि नसीराबाद से ब्यावर के लिए पंप 15 घंटे चलता है। जबकि नसीराबाद पंप से पानी की सप्लाई 17 घंटो से अधिक की होनी चाहिए। वर्तमान में अजमेर रोड पर 22 एमएलटी का वाटर स्टोरेज है। जबकि ब्यावर की बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए ऐसा एक वाटर स्टोरेज और बनाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव सोहन मेवाड़ा, बालूराम सेन, पूर्व सभापति कमला दगदी, वरिष्ठ पार्षद रामनिवास सेन, राकेश साहू मौजूद रहे।इनका कहना है…
महावीर गंज में पानी का प्रेशर नहीं आने को लेकर शिकायत मिली है। पाइप लाइन की जांच करवा रहे हैं। ताकि प्रेशर की समस्या का निदान किया जा सके। पानी सब घरों तक जा रहा है। ।-एस.डी. गहलोत, सहायक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, ब्यावर