19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

तेजा मेले का आगाज, तेजा थान पर की पूजा अर्चना

-वीर तेजाजी महाराज का तीन दिवसीय मेला शुरू : मेले का किया विधिवत शुभारम्भ, कुश्ती, कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

Google source verification

ब्यावर. वीर तेजाजी महाराज के तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ रविवार को तेजा थान पर पूजा-अर्चना के साथ हुआ। विधायक शंकरसिंह रावत, सभापति नरेश कनौजिया, मेला संयोजक त्रिलोक शर्मा व मेला सह संयोजक राजेन्द्र तुनगारिया ने मेला स्थल पर फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पहले तेजा थान पर विधिवत पूजा-अर्चना की। यहां से अतिथि व पार्षद मेला स्थल के मुख्यद्वार पर पहुंचे। सेदरिया में तेजाजी के थान पर श्रद्धालुओं ने झंडे एवं प्रसाद का चढ़ाया।

ब्यावर के ऐतिहासिक तेजा मेले के पहले दिन विधायक, सभापति एवं पार्षद अजमेरी गेट पर एकत्र हुए। यहां से गाजे-बाजे के साथ पार्षद तेजा थान के लिए रवाना हुए। पार्षद फतेहपुरिया चौपड, महादेवजी की छत्री, भारत माता सर्किल होते हुए तेजा थान पहुंचे। यहां पर पूजा अर्चना करने के बाद सुभाष उद्यान के मुख्यद्वार पर फीता काटा। इस अवसर पर उपसभापति रिखबचंद खटोड, दलपतराज मेवाडा, मंगतसिंह मोनू, हंसराज शर्मा, हेमंत कुमावत, रामनिवास सेन, राहुल पारीक, मोतीसिंह सांखला, वेदराज भाटी, नीरू चौहान, नैनूराम देवडा, अंगदराम अजमेरा, भुवनेश्वर शर्मा, पिंकी कुमावत, सुनिता भाटी सहित अन्य उपस्थित थे। इसके बाद कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जबकि शाम को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

सेदरिया में झंडे चढ़ाए, नारियल की रस्म अदासेदरिया में रविवार को तेजा थान पर मेला भरा। श्रद्धालु झंडे लेकर नाचते-गाते थान पर पहुंचे। जहां पर झंडा चढ़ाने के बाद नारियल की रस्म हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद गोपालसिंह रावत थे। अध्यक्षता जसोदा जांगिड ने की। इस अवसर पर नीरू चौहान, घनश्याम फुलवारी, जयसिंह कड़ीवाल, राहुल पारीक, विक्रम सोनी व राकेश साहू मौजूद रहे। झंडा लाने वालों को नारियल प्रदान किए गए। मेले में सेदरिया के अलावा आस-पास के गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में मेले में पहुंचे।

तेजा मेला आज के कार्यक्रम : एक नजरनगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ऐतिहासिक वीर तेजा मेला सोमवार को पूरे परवान पर रहेगा। मेले के दूसरे दिन सोमवार सुबह 10 बजे सुभाष उद्यान में पार्षद दल की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता, 11.30 बजे कबड्डी व वाॅलीबॉल प्रतियोगिता, दोपहर एक बजे झण्डे वालों को नारियल की रस्म तेजा चौक ब्यावर में, मध्याह्न 3 बजे लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन एवं शाम पांच बजे ग्रामीण व शहरी महिलाओं के मध्य रस्साकशी प्रतियोगिता होगी। शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी जाएगी।

कल के कार्यक्रम

तेजा मेला में मंगलवार को जलझूलनी एकादशी पर सायं साढे पांच बजे रेवाडियों का स्वागत किया जाएगा। रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।