20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

करंट से झूला संचालक महिला की मृत्यु , पति व देवर झुलसे

-तेजा मेले के आखिरी दिन हादसा, मेला स्थल पर मची अफरा-तफरी

Google source verification

ब्यावर. नगर परिषद की ओर से सुभाष उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय तेजा मेले के आखिरी दिन मंगलवार को बिचड़ली तालाब की पाल के पास लगे चकरी झूले में करंट प्रवाहित हो गया। एकाएक करंट प्रवाहित होने से अफरा-तफरी मच गई। झूला संचालक, उसकी पत्नी व भाई करंट की चपेट में आ गए। इससे महिला की मृत्यु हो गई एवं दोनों भाई झुलस गए। महिला का शव राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया है। जबकि झुलसे दोनों भाईयों का आईसीयू वार्ड में उपचार चल रहा है। प्रशासनिक अधिकारी राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचे।
शहर थानाधिकारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि बताया कि तेजा मेले के आखिरी दिन शाम को करीब छह बजे बरसात भी हो रही थी। इससे मेले में झूले व चकरी गीले हो गए। इस दौरान तालाब की पाल के पास लगे एक झूले व चकरी में करंट प्रवाहित हो गया। इसकी चपेट में झूला संचालक टांटोटी निवासी जब्बार, उसकी पत्नी जालम एवं भाई गफ्फार आ गए। करंट फैलने की जानकारी लगते ही लाइटों को बंद कर दिया गया। मेले में मौजूद चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची। इनको प्राथमिक उपचार दिया व तत्काल राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला जालम को मृत घोषित कर दिया। जबकि झूला संचालक जब्बार व उसके भाई गफ्फार का उपचार चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर रोहिताश्वसिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह, विधायक शंकरसिंह रावत, सभापति नरेश कनौजिया, कांग्रेस नेता मनोज चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर बजरंगसिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड, शहर थानाधिकारी भूराराम खिलेरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारी अस्पताल भी पहुंचे और दोनों घायलों के उपचार की जानकारी ली।