ब्यावर. श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सोमवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने विविध रूप धरे। अध्यक्ष मुकेश अरड़का व जयंती संयोजक अमित बंसल की देखरेख में बालकों एवं यूवकों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रचार मंत्री चंद्रेश चिंटू गर्ग ने बताया की प्ले ग्रुप से प्रथम तक के बच्चों की 50 मीटर दौड़ में अयांश बंसल प्रथम व गोरिक गर्ग द्वितीय, गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम चित्र गोयल व द्वितीय सूर्यांश अग्रवाल रहे। सह संयोजक सतीश सर्राफ, निखिल जिंदल, पूर्वा डाणी, ललिता जालान ने बताया कि कक्षा दो से पांचवी तक के बच्चों की उल्टी दौड़ में प्रथम सार्थक अग्रवाल, द्वितीय आरव गोयल व निशानेबाजी में प्रथम यक्षित मित्तल रहे। कक्षा 6 से 9 तक म्यूजिकल चेयर में उदित गर्ग, ब्रेन हंट में प्रथम श्रेयांश गोयल, द्वितीय मोहित गर्ग व ग्रीवेश अग्रवाल रहे। निशानेबाजी में प्रथम मिथिल बंसल, द्वितीय अंश बंसल रहे। इसी प्रकार बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम दीपक गर्ग, द्वितीय शिश बंसल रहे। निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रथम आर्यन सिंघल, गोला फेंक में प्रथम प्रणय अग्रवाल रहे। इस अवसर पर अरविन्द बंसल, श्रवण बंसल, अनिरुद्ध मंगल, निर्मल बंसल, श्यामसुन्दर सिंगल, उमेश गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।