19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

शिवलाल की देखरेख में छपे नोट, राधे मीणा ने उपलब्ध करवाई सामग्री

-नकली नोट प्रकरण: शिवलाल गोदारा ने पूछताछ में किया खुलासा, राधे मीणा की गिरफ्तारी के बाद और खुलेंगे नकली नोट प्रकरण से जुड़े राज

Google source verification

ब्यावर. तेजा मेले में नकली नोट चलाने के मामले को लेकर दिल्ली से लाए गए शिवलाल गोदारा सहित दो अन्य आरोपियों से ब्यावर पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि नकली नोट जो छपे, वो कुछ तो चला दिए जबकि शेष नोट पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिए। कुछ नोट जो दुर्गालाल को दिए थे, वह दुर्गालाल ने श्रवणी को दिए। ब्यावर के तेजा मेला में नकली नोट चलाते समय ब्यावर पुलिस ने श्रवणी से नोट जब्त कर लिए। अजमेर में गणेश गुवाडी में नकली नोट छापने के लिए सामग्री राधे मीणा ने उपलब्ध करवाई। अब राधे मीणा के पकड़े जाने के बाद मामले से जुड़े और राज खुलेंगे।

शहर थानाधिकारी हनुमानाराम ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने शिवलाल गोदारा, संजय व भाकूर मोहम्मद को नकली नोट चलाने के आरोप में पकड़ा था। इसके बाद ब्यावर के तेजा मेले में नकली नोट चलाने के मामले में दीपक, सुरेन्द्र एवं श्रवणी उर्फ सानिया को पकड़ा। इनसे पूछताछ में दुर्गालाल उर्फ दुर्गेश की ओर से नोट उपलब्ध करवाने की जानकारी मिली। पुलिस ने दुर्गेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसमें दुर्गेश ने पूछताछ में नकली नोट की खेप शिवलाल गोदारा से उपलब्ध करवाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे शिवलाल गोदारा, संजय व भाकूर मोहम्मद को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन तीनों से अलग-अलग पूछताछ की। शिवलाल ने पूछताछ में कबूला कि अजमेर की गणेश गुवाड़ी में नोट छापने का काम किया। यह नोट चलाने के लिए अलग-अलग लोगों का उपयोग किया गया। इसमें ऐसे लोगों को शामिल किया, जिन पर आसानी से किसी को संदेह नहीं हो। इन नोट को लेकर ही यह युवक दिल्ली पहुंच गए थे। दिल्ली में यह नोट चलाते समय पुलिस के हत्थे चढ गए। जो राशि उनके पास थी, वो दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली। शिवलाल का कहना था कि वो नोट छापने व बाजार में चलाने का काम करता था। जबकि नोट छापने के लिए सामग्री व कागज राधे मीणा उपलब्ध करवाता था। वो आपस में काम बांटकर नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। पुलिस आरोपियों की बताई जानकारी को पुख्ता करने में जुटी है। इस मामले में राधे मीणा आरोपियों के दिल्ली में पकडे जाने के बाद से ही फरार चल रहा है। इसकी तलाश दिल्ली पुलिस भी कर रही है। अब पुलिस राधे मीणा की तलाश में जुट गई है।यह है मामला…

गौरतलब है कि शहर थाना पुलिस ने ब्यावर के तेजा मेले में दो युवक और एक महिला को 500 रुपए के जाली नोट चलाते पकड़ा। यह तीनों फुटकर खरीदारी करते हुए नोट चला रहे थे। पुलिस ने इस मामले में भंवरिया पाटन निवासी दीपक, सुरेन्द्र एवं श्रवणी उर्फ सानिया को पकड़ा। इनके कब्जे से पांच सौ रुपए के 90 नकली नोट यानी 45 हजार की नकली करंसी बरामद की थी।