20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

ओवरब्रिज की मरम्मत के काम से लगा चार किलोमीटर लंबा जाम

-पुराने जोधपुर रोड से निकले वाहन, लगी, वाहन चालक व राहगीर हुए परेशान

Google source verification

ब्यावर. शहर के उदयपुर रोड बाइपास ओवरब्रिज पर बुधवार को मरम्मत कार्य किया गया। इसके चलते वाहनों को ओवरब्रिज के पास सर्विस लेन से गुजारा गया। दो सिक्सलेन व फोरलेन के मिलान बिन्दु होने से यातायात का खासा दबाव रहा। ऐसे में जाम के चलते यहां वाहनों की करीब चार किलोमीटर लम्बी कतार लग गई। वाहनों को निकलने में लम्बे समय तक इंतजार करना पडा। ऐसे में जाम से बचने के लिए कई वाहन पुराने जोधपुर रोड से होकर निकले। जबकि उदयपुर रोड बाइपास ओवरब्रिज के नीचे वाहनों को निकलने के दौरान रेलमपेल लगी रही। हालात यह रहे कि सर्विस लेने पर वाहन ही वाहन खड़े़ हो गए। इसके चलते उदयपुर रोड बाइपास से जुडे़ कई गांवों के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। ओवरब्रिज के नीचे से दुपहिया वाहनों को निकलने से परेशानी हुई।
इसलिए रहता है दबाव
ब्यावर-किशनगढ़ सिक्सलेन उदयपुर रोड बाइपास पर समाप्त हो जाता है। इसके बाद ब्यावर-गोमती फोरलेन शुरु हो जाता है। यहां से गोमती तक फोरलेन है। इसका काम हाल में चल रहा है। ब्यावर-पिंडवाड़ा सिक्सलेन का निर्माण हुआ तो उदयपुर रोड बाइपास से जोधपुर की ओर जाने वाले मार्ग को आबादी एरिया देखते हुए केसरपुरा के पास नया बाइपास का निर्माण कराया गया। केसरपुरा से जोधपुर की ओर सिक्सलेन निकल गई। ऐसे में ब्यावर-किशनगढ़ व ब्यावर पिंडवाड़ा सिक्सलेन के बीच एक किलोमीटर की सड़क अब भी फोरलेन ही है। जबकि यहां पर यातायात का दबाव बढ जाता है। ऐसे में हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
यह बोले चालक…
पिछले दो घंटे से जाम लगा हुआ है। जाम का कारण ही पता नहीं लग पा रहा है। गुजरात वापी से आए एवं जयपुर जा रहे है। जाम के कारण से परेशान हो रहे है।
-सूरजाराम, ट्रक चालक
तीन घंटे से जाम लगा है। यह जाम कितने समय तक रहेगा। इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में अब खाना बनाने की तैयारी कर रहे है। ताकि जाम खुलने तक खाना खा ले। जाम खुलेगा तो इस समय को अंतराल को निकाल सके।
-मांगीलाल, चालक