20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

आए दिन क्षतिग्रस्त हो रहीं पाइप लाइन, पटरी पर नहीं आ पा रही जलापूर्ति

गोयला के पास शुक्रवार को मुख्य पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से शनिवार को नहीं मिला पर्याप्त पानी, आज 72 घंटे के अंतराल से होगी जलापूर्ति

Google source verification

शहर को नियमित अंतराल व पर्याप्त जलापूर्ति के लिए करीब तीस एमएलडी पानी की आवश्यकता है। शहर को हाल में औसत 25 एमएलडी पानी ही मिल रहा है। इससे 117 जोन में बंटे शहर को 48 घंटे के अंतराल से जलापूर्ति की जा रही है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था को पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के मामले गडबडा देते है। इसके अलावा शहर में आए दिन होने वाले लीकेज भी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को पटरी पर नहीं आने देते है। इससे नियत दिन व नियत समय पर अधिकांश क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पाती है। शहर में शनिवार को सेंदडा रोड पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पानी व्यर्थ बह गया। लगातार पानी बहने पर क्षेत्र के लोग वहां पर पहुंच गए। बहते पानी को बर्तनों में भरने लग गए। इस दौरान सड़क पर कीचड हो गया। राहगीरों को परेशानी हुई।

इन्होंने भी बढाया संकट

शहर में इन दिनों गैस पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते आए दिन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के मामले सामने आते रहते है। सेंदडा रोड पर भी शनिवार को पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पहले उदयपुर रोड पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे दो दिन तक लोगों को कीचड से होकर गुजरना पडा।

इसलिए आपूर्ति हुई प्रभावित

गोयला पंप हाउस से नसीराबाद जा रही 1200 एम.एम. पीएससीसी पाईप लाइन टूट गई। इसके चलते शहर को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो सकी। इसके चलते शनिवार को कई जोन में 48 घंटे बाद सप्लाई नहीं दी जा सकी। अब इन क्षेत्रों में रविवार को 72 घंटे के अंतराल से सप्लाई दी जाएगी। उक्त लीकेज और वेल्डिंग कार्य के कारण ब्यावर शहर को जलापूर्ति नहीं हो सकी। इसके चलते रविवार को कई जोन में 72 घंटो के अंतराल से प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी।72 घंटे बाद इन क्षेत्रों में होगी जलापूर्ति

शहर में रविवार को 72 घंटे बाद छिपान मौहल्ला, तेजा चौक, दरजी गली, औडान चौक, गिरजा रोड पाली बाजार, पिपलिया बाजार पांच इंची लाइन, सनातन मार्ग ,रायली गली, धाबा गली, मेवाड़ी बाजार, तेलियान गुजरात कोटगली ,देलवाड़ा रोड पंचवटी कॉलोनी, नरसिंहपुरा सुराणा नगर, मुंशी कॉलोनी कालीबाई कॉलोनी, रिको आवासीय कॉलोनी में प्राथमिकता के आधार पर सप्लाई दी जाएगी। इसी प्रकार जल उपलब्धता के आधार पर दौलतगढ़ सिंघा, अर्चना कॉलोनी, अन्नपूर्णा कॉलोनी ,इंदिरा नगर,आर्य कॉलोनी, गोपाल नगर पटेल नगर, सरकार कॉलोनी ,प्रताप नगर द्वितीय, रावत कॉलोनी, गंगा कॉलोनी, गणेशपुर गांव गणेश विहार, कटारिया कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, जालिया रोड, जमालपुरा 6,7,8,9, पंजाबी जिन ,संजय नगर प्रथम व द्वितीय फतेहपुरिया बिरदा चक्की, फतेहपुरिया बिदामनगर, केएम कॉलोनी, विकास नगर, मूलचंदनगर, गोविंदपुरा ,गणेशपुरा रोड नई लाइन , बीएम शर्मा विद्यानगर, मधुकर एवं नानेश नगर में प्राथमिकता के आधार पर जलापूर्ति की जाएगी।

इनका कहना है…

गोयला पंप हाउस से नसीराबाद जा रही पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शनिवार को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो सकी। इसके चलते नियत अंतराल से जलापूर्ति बाधित हुई है। रविवार को प्राथमिकता के आधार पर सप्लाई दी जाएगी। शहर में लाइनों के क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें प्राथमिकता से दुरुस्त कर सप्लाई दी जाती है।

-एस.डी. गहलोत, सहायक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग