19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

कल्याणकारी योजनाओं की मिले जानकारी, सरलीकरण हो, बने मजदूर भवन

-जागो जनमत : मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान करने की ली शपथ

Google source verification

शहर में प्रतिदिन रोजगार की आशा में हजारों श्रमिक गांवों से कई किलोमीटर का फासला तय कर ब्यावर शहर आते हैं। इन श्रमिकों को रीको सहित शहर में अलग-अलग स्थानों पर काम मिलने की आशा रहती है। शहर के चांगगेट, एकता सर्किल एवं रीको में प्रतिदिन बडी संख्या में श्रमिक रोजगार की तलाश में सुबह साढे सात बजे से पहुंचना शुरू हो जाते हैं। यहां से मजदूरों को जहां रोजगार मिलता है, वहां पर काम करने पहुंच जाते है। ऐसे ही चांगगेट पर रोजगार की तलाश में आए मजदूरों व अन्य लोगों को राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।इस दौरान श्रमिकों का कहना था कि सर्दी, गर्मी व बरसात में प्रतिदिन यहां पर रोजगार की तलाश में आते हैं। बरसात के दौरान बचाव के लिए दुकानों की शरण लेते है। ऐसे में मजदूरों के लिए ऐसा भवन बन जाए, जहां पर उनके बैठने व पानी की व्यवस्था हो तो उनको खासी सहूलियत हो जाएगी। इस दौरान सेंदडा निवासी तिलोकसिंह ने कहा कि रोजगार की तलाश में प्रतिदिन आते हैं। ऐसे में मजदूरों के लिए भी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। मजदूरों के लिए बनी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में भी श्रमिकों को जानकारी नहीं होती है। ऐसे में योजनाओं के लाभ से कई श्रमिक महरूम रह जाते हैं। वांछित मजदूरों को सहजता से योजना का लाभ मिल जाए, इसके लिए प्रभावी व्यवस्था की जानी चाहिए। इस दौरान मतदान के लिए शपथ लेने के दौरान अमरसिंह, राजूराम, अजमाल, रशीद सहित अन्य श्रमिक मौजूद रहे।

मतदाता जागरुकता रैली

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे… की थीम पर सभी युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शहर में मैराथन रैली निकाली गई। रैली को सहायक रिटर्निंग अधिकारी महिपालसिंह राजावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर से प्रधानाचार्य अब्दुल हनीफ खान के नेतृत्व में रवाना हुई रैली भगत चौराहा, अजमेरी गेट, पांच बत्ती, एसडीएम ऑफिस होते हुए पुनः पटेल स्कूल पहुची। उप प्रधानाचार्य गुरु शरण गोयल ने वोट दीजो जी…. मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरक गीत प्रस्तुत किया। रैली का संचालन स्वीप टीम के कल्याणमल सोनल, दिनेश प्रजापति, दीपक चोरोटिया ने किया। रैली में बालिका छावनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सनातन धर्म महाविद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी मोहल्ला, जीडीए स्कूल, रिफ्यूजी स्कूल आदि शिक्षण संस्थानों के लगभग 500 विद्यार्थी शामिल हुए।