20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

मालवाहक गाड़ी के चार वैगन पटरी से उतरे

-ब्यावर-बांगड़ग्राम स्टेशन के बीच की घटना, जांच कमेटी गठित

Google source verification

ब्यावर-बांगड़ग्राम के मध्य सीमेंट लदान कर रवाना हुई एक मालवाहक गाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए। इसके चलते शुक्रवार सुबह मालवाहक गाडियों का संचालन प्रभावित रहा। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी तकनीकी टीम के साथ ही मौके पर पहुंचे। पटरियों की जांच कर मालवाहक गाडियों का संचालन शुरु करवाया। पटरी से उतरे वैगन को दुरुस्त करने का काम शुरु हो गया। वैगन को पटरी पर रखने के लिए जेसीबी के अलावा क्रेन मौके पर मंगवाई गई। पटरियों को दुरुस्त करने व वैगन को पटरियों पर चढाने का काम दिनभर जारी रहा। घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।जानकारी के अनुसार बांगडग्राम स्टेशन से सीमेंट लदान कर एक मालवाहक गाड़ी गुरुवार देर रात को रवाना हुई। मालगाडी स्टेशन से निकलने के बाद ब्यावर रेलवे स्टेशन से पहले रीको तृतीय क्षेत्र के पास पहुंची। इस दौरान चार वैगन पटरी से उतरकर डीएफसी व रेलवे की यात्रीगाड़ी लाइन के बीच आ गए। इसकी जानकारी लोको पायलट ने ब्यावर व बांगडग्राम स्टेशन मास्टर को दी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर इस लाइन से एहतियातन गुजरने वाली गाडियों को रोक दिया गया। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी, तकनीकी टीम एवं एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। तत्काल ही राहत कार्य शुरु कर दिया गया।

राहत कार्य में जुटी टीमवैगन पटरी से उतरने के बाद राहत कार्य तेजी से शुरु कर दिया गया। मौके पर जेसीबी, क्रेन सहित अन्य मशीनें पहुंच गई। दिनभर काम चलता रहा। कुछ देर में अन्य मालवाहक वाहनों की आवाजाही को शुरु कर दिया। इस दौरान रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे।

इनका कहना है…बांगडग्राम-ब्यावर के बीच वैगन पटरी से उतर गए। जानकारी मिलते ही बचाव व राहत कार्य शुरु कर दिया है। अन्य गाडियों का संचालन सामान्य रुप से चल रहा है। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।

-राजीव धनखड, डीआरएम, उतर-पश्चिम रेलवे, अजमेर