16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

पथ संचलन का आयोजन, जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर हुआ आयोजन  

Google source verification

आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर मंगलवार को नगर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला। संचलन में अनुशासन के साथ विद्यार्थी कदमताल करते हुए चल रहे थे। संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस भी तैनात रही। प्रधानाचार्य नवीन कुमार सैनी, रमेश भराड़िया, गोविंद राम सेन, पृथ्वी सिंह, मनोज टेलर, सुरेश वैष्णव ने केसरिया ध्वज दिखाकर पथ संचलन को रवाना किया। पथ संचलन गिब्सन हॉस्टल से प्रारंभ होकर मालियान चौपड़, चांगगेट, अंबेडकर सर्किल, पाली बाजार, लौहारान चौपड़, हलवाई गली, डिगी स्कूल, भगत चौराहा, सुभाष सर्किल, एकता सर्कल, सिटी डिस्पेंसरी मार्ग से होते हुए पुनः गिब्सन हॉस्टल पहुंचा। मार्ग में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया। इस दौरान पुलिस भी तैनात रही। पथ संचलन में शारीरिक शिक्षक शैतान सिंह सहित कविता शर्मा, ममता शर्मा, विक्रम सिंह, उमेश कुमार, कपिल कुमार, सीमा सोलंकी आदि मौजूद रहे।