उपखंड अधिकारी गौरव बुढानिया व सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने गुरुवार को उपकारागृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान बैरक का निरीक्षण कर उनसे बात कर व्यवस्थाओं को लेकर फीड बैक लिया। यहां पर किसी प्रकार की कोई सामग्री नहीं मिली। परिवारजनों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात करने की व्यवस्था की जानकारी ली। भोजन व्यवस्था को देखा। सहायक पुलिस अधीक्षक मनीषकुमार ने बताया कि सभी बैरक की जांच की गई। उपकारागृह में सीसीटीवी कैमरे, चारदीवारी की ऊंचाई बढाने व सुरक्षा को बढाने को लेकर चर्चा की। उपकारागृह की व्यवस्था सुचारु रहे, इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
एक सौ बंदी की क्षमताउपकारागृह में एक सौ बंदियों की क्षमता है। हाल में 97 बंदी उपकारागृह में है। ऐसे में बंदियों को परेशानी नहीं है। ब्यावर जिला बन गया है। जिले के अनुरूप व्यवस्थाओं के लिए प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। इसमें जमीन अधिग्रहण सहित भवन निर्माण की कार्ययोजना शामिल है।