24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भदोही

क्रिसमस पर एसपी ने दिया तोहफा, लोगों के घर पहुंचाए स्मार्टफोन्स

क्रिसमस पर भदोही पुलिस का तोहफा, 20 उपभोक्ताओं तक पहुंचाए उनके खोये हुए मोबाइल।

Google source verification

भदोही. यूप के भदोही पुलिस ने क्रिसमस के दिन उन 20 मोबाइल धारको को तोहफा दिया है जिनके मोबाइल गायब हो गए थेl क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस के माध्यम से करीब ढाई लाख कीमत के 20 खोये हुए स्मार्टफोन को बरामद कर उनके उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है। खोये हुए स्मार्ट फोन दोबारा हांथो में आने पर उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली हैl अगर आपका स्मार्टफोन गायब हो जाय और कई महिनों बाद दोबारा वो फोन आपके हांथों में आ जाय तो जाहिर सी बात होगी की आपकी खुशी दोगुनी हो जायेगी और यह खुशी लौटाने का काम पुलिस कर रही है। भदोही की सर्विलांस टीम ने ऐसे ही गायब हुए 20 स्मार्टफोन को बरामद कर उसके उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाया है। जिनका फोन गायब हुआ था उनका बरामद स्मार्टफोन पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा उनके हांथो में दिया गया है। गायब हुआ स्मार्ट फोन वापस पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया के जिनका भी मोबाइल गायब हो जाय या चोरी हो जाय वह इसकी शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराये जिसके बाद सर्विलांस के माध्यम से उसे बरामद कर उसके उपयोगकर्ता तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जायेगी।
by Mahesh Jaiswal