India US Tension : भारत और अमरीका के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.. रूस के साथ व्यापार संबंधों की वजह से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद नाराज है। ऐसे में उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। भारी अमरीकी टैरिफ के बावजूद रूस से तेल खरीदने पर अडिग भारत के रूख से ट्रंप प्रशासन बुरी तरह चिढ़ गया है। यही वजह है कि अब उसने 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। दो दिन पहले ही ट्रंप ने दावा किया था कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा.. मगर, भारत सरकार की तरफ से तेल खरीद जारी रखने के संकेत से अब ट्रंप प्रशासन में हलचल मच गई है। डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी स्टीफन मिलर ने भारत पर युद्ध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत, रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन में युद्ध को बढ़ावा दे रहा है. ये ट्रंप के लिए “स्वीकार्य नहीं” है कि वो रूस से तेल खरीदकर इस युद्ध को फाइनेंस करे.. भारत को अपनी नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए… मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के शीर्ष सलाहकार ने कहा कि लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि रूस से तेल खरीदने के मामले में भारत अब चीन के बराबर खड़ा है. मिलर ने इसे “आश्चर्यजनक तथ्य” बताया।