No video available
देश में मानसून सक्रिय है और राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 18 जुलाई से 24 जुलाई तक पहाड़ और मैदानी इलाकों में तेज बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाओं की संभावना है। कई इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ सकता है। 18 जुलाई को राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की हुई। वहीं 20 और 21 जुलाई को उत्तराखंड में भी अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18-24 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम यूपी में 18-22 जुलाई, पूर्वी यूपी में 21 जुलाई और जम्मू-कश्मीर में 20-23 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट है। पंजाब और हरियाणा में 20-22 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में 21-23 जुलाई और उत्तराखंड में 20-22 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।